×

देवीसिंह भाटी को फिर मिला कार्रवाई का आश्वासन

Devisingh Bhati again got assurance of action

बीकानेर, (समाचारसेवा)। देवीसिंह भाटी को फिर मिला कार्रवाई का आश्वासन, पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग 11 पर रास्ते अवरुद्ध वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं व जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर गुरुवार दोपहर एक बजे कचहरी परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरना दिया।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के इस सबंध में ठोस आश्वासन के बाद कोलायत के पूर्व विधायक भाटी ने एक बारगी आंदोलन इस चेतावनी के साथ स्थगित कर दिया गया कि यदि भविष्य में प्रशासन इस सम्बंध में ढिलाई बरती गई तो अधिकारियों का सड़क पर घेराव किया जाएगा।

भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी द्वारा आज कचहरी परिसर में दिये गए धरने में पूरे जिले व शहरी क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाटी कार्यकर्ता व समर्थक भाटी के समर्थन में नारे लगाते हुए धरना स्थल पहुंचे।

पूर्व मंत्री भाटी ने धरना स्थल पर अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में जिले के तीन-तीन काबीना मंत्री है लेकिन कोई भी आमजन की पीड़ा सुनने नही आता। प्रभारी मंत्री भी बैठक के बाद खाना खाकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती है, इसके अलावा जिले में आपराधिक गतिविधयां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन मंत्री अफसर सारे अपने शिश महल से बहार नही निकलते।

धरना स्थल पर कॉमरेड वाई. के.शर्मा योगी,ब्रजरत्न किराडू,पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य,ब्रजमोहन पड़िहार, खींवसिह भाटी ,उन मंडी पूर्व चेयरमैन रामप्रताप बिश्नोई,मनोहरलाल सियाग पलाना,देवकिशन चांडक,पार्षद रमेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह किल्चु, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, रामेश्वर सुथार, सुजान सिंह सोढ़ा, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य,बच्चनसिंह मण्डाल, धर्माराम गोदारा,मघाराम सियाग पलाना, रामचन्द्र कंस्वा, दिनेश ओझा सहित बीकानेर जिले भर से कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!