×

भवानी भाई के नाम पर चौराहा नामकरण और प्रतिमा लगाने की मांग

Demand for naming the intersection and installation of statue in the name of Bhavani Bhai

एक मार्ग का हो नामकरण स्वतंत्रता सेनानी गंगादास कौशिक से हो

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भवानी भाई के नाम पर चौराहा नामकरण और प्रतिमा लगाने की मांग, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन देकर कांग्रेसी नेता स्‍व. भवानीशंकर शर्मा (भवानी भाई) के नाम एक चौराहे का नामकरण कर वहां भवानी भाई की प्रतिमा लगाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, शाकद्विपीय बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, श्यामोजी वंशज प्रन्यास के दुर्गाद्दत भोजक, रवि रश्मि युवा संगठन के अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजपा रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, शकद्वीपीय यूथ ऑर्गेनाइजेशन के सचिव खुश भोजक, पार्षद नितिन वत्सस शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने स्‍वतंत्रता सेनानी गंगादास कौशिक के नाम से भी शहर के एक सड़क मार्ग का नामकरण करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिये गए ज्ञापन में बताया गया कि भवानी भाई राजस्‍थान खादी बोर्ड के अध्‍यक्ष, जिला परिषद बीकानेर के जिला प्रमुख, यूआईटी बीकानेर के अध्‍यक्ष, नगर निगम बीकानेर के पहले निर्वाचित महापौर सहित एक लोकप्रिय नेता रहे हैं।

ऐसे नेता की प्रतिमा स्‍थापित करने से समाज सेवा के क्षेत्र में आने वाले लोग प्रेरित होंगे। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि बीकानेर स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी पंडित गंगादास कौशिक के नाम पर तत्कालीन महापौर भवानी शंकर शर्मा ने 2013 में मार्ग घोषित कर दिया लेकिन उसको आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया। इस कार्य को भी जल्‍द पूरा कराया जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!