×

अनुसूचित जाति किसानों को दिया खजूर उत्पादन का प्रशिक्षण

Dates production training given to scheduled caste farmers

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) अनुसूचित जाति किसानों को दिया खजूर उत्पादन का प्रशिक्षण, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित खजूर अनुसंधान केंद्र पर खजूर उत्पादन की तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया।

अखिल भारतीय शुष्क क्षेत्र फल समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद किसानों को निशुल्क खजूर के पौधे वितरित किए गए। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की प्रशिक्षण में जिले के भेरुखीरा गाँव के कृषकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि अनुसंधान निदेशक डॉ.प्रकाश सिंह शेखावत, ने कहा की खजूर की खेती से किसान भाई अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हैं। डॉ. राठौड़ ने बताया की प्रदेश मे लगभग 1200 हेक्टेयर में खजूर की खेती की जा रही है।

इस क्षेत्र के लिये हलावी, बरही, खूनिज़ी, ज़ाहिदी, मेडजुल आदि किस्मे उत्तम गुणवत्ता के फल प्रदान करती हैं। इसकी खेती रेतीली मिट्टी व क्षारीय पानी मे भी कर सकते है।

क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. एस आर यादव ने बताया की खजूर शुष्क क्षेत्र में आजीविका का अच्छा साधन है। डॉ. रमेश बैरवा, डॉ. बी डी एस नाथावत, डॉ. प्रियंका, भागचंद, देवल शेखावत ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!