बीकानेर में हारेगा कोरोना – 18 पॉजिटिव केस हुए नेगेटिव
जिले में बढकर 35 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में गुरुवार सुबह तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। इस प्रकार अब तक बीकानेर में कुल आये 35 कोरोना पॉजिटव मरीजों में से 18 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले तीन दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया था लेकिन चौथे दिन बुधवार की रात को एक महिला और पॉजिटिव रिपोर्ट की गई। यह महिला उसी महिला से संपर्क में थी जिसकी मृत्यु हो चुकी है।
इसे मिलाकर अब बीकानेर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 35 हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि बुधवार देर रात तक कुल 46 टैस्ट की रिपोर्ट आई इनमें एक टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव व बाकी सभी की नेगेटिव रही। जानकारी के अनुसार जिस महिला का नया पॉजिटिव केस सामने आया है वह पवनपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। यह महिला कोरोना संदिग्ध उस महिला के इलाज के दौरान उसके साथ रही थी जो कोतवाली थाना क्षेत्र में रहती थी और जिसकी मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार आधी रात को ही महिला के परिवार को क्वारंटाइन करवा दिया। महिला व बच्चे सहित परिजनों को आइसोलेट कर दिया। विभाग अब दो नये क्षेत्र पाबूबारी व पवनपुरी में भी लोगों की स्क्रीनिंग करवायेगा। रानीसर बास, कोतवाली, गंगाशहर और अब पाबूबारी क्षेत्र संक्रमित मिलने के बाद स्थितियां चुनौतीपूर्ण हो गई है। वैसे भी जिले में अब भी संक्रमित लोगों से जुड़े लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। 500 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया हुआ है।
उनकी सेंपलिंग हो रही है। कोरोना संक्रमण के कारण शहर में चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और दो थाना क्षेत्रों में महाकर्फ्यू जारी है। शहर में कोरोना का हॉटस्पॉट बने रानीसर बास ठंठेरों का मोहल्ला और गंगाशहर-भीनासर क्षेत्र में आवाजाही पर पूर्णतया रोक है।
गुरुवार को तीन और पॉजिटिव हुए नेगेटिव
बीकानेर में गुरुवार सुबह जिन 11 मरीजों की कोरोना संक्रमण के संबंध में नेगेटिव आने की रिपोर्ट जारी की गई है उनमें तीन पॉजिटिव केस भी अब नेगेटिव होने बताये गए हैं। निगेटिव रिपोर्ट में बुधवार को कोलायत में बैंक से बाहर निकते समय मौत का शिकार हुए व्यक्ति की भी रिपोर्ट शामिल है। जिले में कुल 18 पॉजिटिव केस निगेटिव हो गए है।
कर्फ्यू क्षेत्र के बीमार लोगों को ना हो कोई असुविधा – कलक्टर
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिस के अधिकारी और जवान इस बात का विशेष ध्यान रखें इस क्षेत्र में बीमार और आपात चिकित्सा आवश्यकता वाले लोगों के साथ विशेष संवेदनशीलता रखते हुए उन्हें तुरंत इलाज मुहैया कराया जाए।
कलक्टर गौतम बुधवार रात को नेताजी सुभाष मार्ग, मोहल्ला व्यापारियान, पारीक चौक, डागा चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मंदिर, सराफा बाजार, मावा पट्टी, बड़ा बाजार, दांती बाजार, लाल गुफा, गोगागेट व गंगाशहर आदि क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने मौकों पर तैनात पुलिस अधिकारियो से डोर टू डोर सब्जी व दूध पहुंचाने की व्यवस्था को भी और अधिक मजबूत करने को कहा।
कोतवाली थाने में बनाया सैनिटाइजेशन बूथ
बीकानेर, (samacharseva.in)। पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाने के लियेस्थानीय कोतवाली थाने मे सैनिटाइजेशन बूथ बनाया गया है। युवा व्यवसायी विनोद सुथार, कैलाश सुथार, मनोज सुथार की ओर से सिटी कोतवाली में यह सैनिटाइजेशन बूथ लगवाया है।
जानकारी में रहे कि शहर के कोतवाली थाना इलाके मे कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित लोग पाये गए हैं। इनमें से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इस सैनिटाइजेशन बूथ के बीच मे एक पैडल लगा हुआ है। जब कोई व्यक्ति उस पैडल पर पैर रखता है तो 10 सेकेंड में मशीन उस व्यक्ति को पूरी तरह से सैनिटाइज कर देती है। इससे पहले कोटगेट थाने मे इसी तरह की मशीन लगाई जा चुकी है।
पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की
कोरोना महामारी के संदर्भ में पुलिस लाइन स्तिथ 98 क्वार्टरों में सर्वे पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम पंवार ने बताया कि सर्वे के दौरान 2 गर्भवती महिलाएं, 15 दस वर्षीय छोटे बच्चे, 10 बुजुर्ग तथा सभी पुलिस कार्मिकों की स्क्रीनिंग की गई। टीम में फार्मासिस्ट महिराम विश्नोई, एएमएम उषा यादव, नर्सिंग कर्मचारी जितेंद्र पंवार, राजविंदर कौर शामिल रहे।
लॉकडाउन में जारी है स्काउट गाइड की सेवा
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना आपदा के दौरान बीकानेर के स्काउट-गाइड भी जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। सी ओ स्काउट गाइड जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लुनकरनसर में रोवर स्काउट सेनिटाईजिंग के कार्य में सहयोग कर रहे है।
स्काउट मास्टर भंवरलाल नैन के अगुवाई में पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडकाव करवाया जा रहा है। रोवर राशन पैकेट निर्माण व वितरण भी कर रहे हैं। कोलायत क्षेत्र में झझू में स्थानीय संघ सचिव किशनाराम कांटिया के द्वारा भी सेनिटाईजिंग छिडकाव एवं मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है। बीकानेर शहर में रोवर अपने घरों में रहकर मास्क निमार्ण व वितरण का कार्य कर रहे है।
अनेक स्थानों पर रोवर, स्काउट व गाइड छायादार स्थान पर पशु-पक्षियों के लिये पानी एवं चुग्गे की व्यवस्था में भी लगे है। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने बताया कि रोवर- रेंजर व स्काउट-गाइड रविप्रकाश चाहर, कपिल सुथार, विकास सेवग, दिव्या गहलोत, भावना दैया, इन्दू कंवर राठौड, किर्ति पारीक, यशस्वी महात्मा मीनल भाटी, भारती भदरेचा, सत्यप्रकाश, अंजुमन आरा, रत्ना बिश्नोई आदि हर प्रकार से सेवा कार्य तत्परता से कर रहे हैं।
भाजपा जूनागढ़ मंडल कर रहा है निराश्रित पशु-पक्षियों की सेवा
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी की रोकथाम के शहर लॉकडाउन है। ऐसे में शहर भाजपा जूनागढ़ मंडल कार्यकर्ता पिछले 18 दिनों से क्षेत्र के निराश्रित पशु-पक्षियों की सेवा में जुटे हुए हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य की प्रेरणा से यह कार्य किया जा रहा है।
भाजपा जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 5 से 7 बजे के मध्य निराश्रित पशुओं को उनका आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में फड बाजार, रतन बिहारी पार्क, तुलसी सर्किल गौशाला, पब्लिक पार्क, गवर्नमेंट प्रेस रोड, एम. एन. अस्पताल के पास, कीर्ति स्तंभ चौराहा, बोथरा कॉम्प्लेक्स, महिला मण्डल स्कूल के सामने, जस्सूसर गेट, कोठारी अस्पताल के पास इत्यादि क्षेत्रों में पहुंचकर सेवा कार्य किया जा रहा है।
रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने 25 हजार मास्क बांटे
बीकानेर, (samacharseva.in)। रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने क्षेत्र में कोरोना वारियर्स भारतीय सेना, रेलवे पुलिस, जीआरपी व सफाईकर्मियों को 25 हजार डबल लेयर मास्क वितरित किए हैं। कमेटी संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि अब भी 5 हजार से ज्यादा मास्क तैयार हैं जो वितरित किए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले सवा महीने से लगातार छह टेलर संस्था के लिये मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं। दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता इन मास्क को धोकर, सेनेटाइज व प्रेस करते हैं। उसके बाद ही वितरण किया जाता है। प्रत्येक सेवादार 14 से 16 घंटे कार्य कर रहा है। शेखावत ने बताया कि शहर की अनेक कच्ची बस्तियों में भी मास्क का वितरण किया गया।
कलक्टर को सौंपा 5.70 लाख रु. का चेक
बीकानेर, (samacharseva.in)। नापासर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट नापासर ने कोरोना महामारी रोकथाम के प्रयासों के लिये अपना योगदान देते हुए 5.70 लाख रुपये का चेक बीकानेर कलक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा है।
समारोह में समाज सेवी दमालाल झंवर, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सोहनलाल गट्टाणी, नंदकिशोर झंवर, विजय थिरानी, पवन पचीसिया, आलोक थिरानी उपस्थित रहे।
नोखा विधायक को सौंपे 1700 मास्क
बीकानेर, (samacharseva.in)। नोखा के युवक मोहन छिम्पा, रमेश चौहान, अशोक छिम्पा ने सूती कपड़े के 1700 मास्क बनाकर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को सौंपे हैं। विधायक बिश्नोई ने बताया कि ये मास्क जरूरतमंदों में वितरित किए जाएंगे।
पीएम केयर फंड में भेजे एक लाख रु.
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिये श्रीडूंगरगढ व रायपुर के अडावलिया परिवार ने पीएम केयर फंड में एक लाख रुपये जमा करावये हैं। इस राशि का चेक अडावलिया परिवार ने श्रीडूंगरगढ में भाजपा के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को सौंपा।
ईएसआई करे लॉकडाउन अवधि का श्रमिकों का भुगतान – जिला उद्योग संघ
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अनुसार जो औद्योगिक इकाइयां ईएसआई से पंजीकृत हैं लोकडाऊन के दौरान उनके श्रमिकों का वेतन नियमानुसार ईएसआई से भुगतान करवाया जाए। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपना यह सुझाव दिया। पच्चीसिया ने बताया कि लोकडाउन के कारण ज्यादातर इकाइयां बंद पड़ी है और केंद्र सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए पिछले माह का वेतन श्रमिकों को दिया गया। अब ईएसआई से पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों में लोकडाऊन के दौरान उनके श्रमिकों का वेतन नियमानुसार ईएसआई से होना चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयों को लोकडाऊन खुलने से कम से कम 5 दिन पहले खोला जाए ताकि श्रमिकों को विश्वास में लेकर पलायन को रोका जा सके।
पीपी इंटरनेशनल स्कूल ने भेजे एक लाख फेस कवर
बीकानेर, (samacharseva.in)। पी.पी. इंटरनेशनल स्कूल प्रीतमपुरा दिल्ली ने बीकानेर क्षेत्र के लिए 1 लाख फेस कवर भेजे हैं। केन्द्रीय संसदीय कार्य व भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसके लिये इस स्कूल का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री मेघवाल की प्रेरणा से ही पी.पी. इंटरनेशनल स्कूल प्रीतमपुरा दिल्ली की ओर से 1 लाख फेस कवर की व्यवस्था बीकानेर क्षेत्रवासियों के लिए की गई हैं। इस संस्था ने आगे भी कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता देने का आश्वासन दिया है।
सेवा संस्थाओं को 21 रुपए किलो की दर से मिलेगा आटा – रांका
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन वितरित कर रही संस्थाओं को 21 रुपये किलो में आटा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। भाजपा नेता व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि अनेक आटा मिल मालिकों ने भी संकट के इस समय सेवा कार्य में लगी संस्थाओं को बिना लाभ-हानि देखे उचित मूल्यों पर आटा उपलब्ध कराने की इस योजना को सहमति दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक 15 टन आटा 21 रुपये किलो की दर पर संस्थाओं को उपलब्ध करवा दिया गया है।
नोखा विधायक ने तीन संस्थाओं को दिये कोटे के तीन लाख रुपये
बीकानेर, (samacharseva.in)। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयास में लगी तीन संस्थाओं को अपने विधायक कोटे से एक-एक लाख रुपये उपलब्ध कराने की अनुशंषा की है। विधायक बिश्नोई ने श्री हनुमानजी-गणेशजी मन्दिर ट्रस्ट नोखा, ‘‘अपना घर आश्रम नोखा‘‘ तथा नवज्योति मूकबधिर मंदबुद्धि विद्यालय नोखा को कोटे की एक-एक लाख रुपये की राशि देने की अनुशंषा की है।
अपराध / दुर्घटना समाचार
युवक ने की आत्महत्या, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर थाना पुलिस ने एक युवक उदयरामसर निवासी विकास सिंह चौहान पुत्र राजू सिंह (25) को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के आरोप में उदयरामसर निवासी गोरधनलाल बागडी व गोरधन की पुत्री प्रेरणा बागडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक युवक के चाचा उम्मेद सिंह राजपूत पुत्र आसूसिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिता-पुत्री उसके भतीजे पर शादी करने का नाजायज दबाव बना रहे थे। उन्होंने उसके घर आकर भतीजे को धमकाया भी था। इसके चलते उसके भतीजे ने मंगलवार को गांव के एक सूने बाडे में फंदे पर झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी परिवार वालों को मंगलवार देर शाम को मिली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
महिला मित्र के पति पर चाकू से हमला किया
बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर थाना पुलिस ने घडसीसर में किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति रणजीत सुथार के कमरे में घुसकर उस पर चाकू से हमला करने के आरोप में यूपी मूल के हाल बीकानेर निवासी एक युवक जावेद खान पुत्र लाल मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल युवक रणजीत सुथार पुत्र रामदेव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह घडसीसर में जाकिर हुसैन के मकान में किरायेदार है। उसने आरोपी जावेद को अपने घर आने से मना किया था। इस पर आरोपी जावेद ने उस पर मंगलवार दोपहर बाद उसके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी जावेद खान व पीडित की पत्नी आपस में दोस्त हैं। पीडित को यह दोस्ती पसंद नहीं थी। उसने जावेद से घर आने के लिये मना किया था। जांच अधिकारी एएसआई गिरधारी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
आपदा काल में झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। जामसर थाना पुलिस ने आपदा काल में झूठमूठ अपने घर में खाने पीने का सामान ना होना बताकर भीड जमा करने के आरोप में सदीक शाह पुत्र फैजू खां तथा फातमा बानों पत्नी जानू खां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी जो कि पडौसी है ने अपने अपने घर में खाने की सामग्री आदि नहीं होने का झूठा मामला बनाकर वीडियो बना रहे थे। जहां लोग भी जमा हो गए। बाद में जब घर का सत्यापन किया गया तो दोनों के घरों में पर्याप्त राशन सामग्री मिली थी। भू-अभिलेख निरीक्षक हनुमान विश्रोई पुलिस जाब्ते के साथ जांच के लिये मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
डिपो होल्डर गबन कर गया राशन का गेंहू-चीनी
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत थाना पुलिस ने कोरोना आपदा में जरूरमंदों को राहत देने के लिये उपलब्ध कराई गई 110 क्विंटल गेहूं तथा 132 किलो चीनी का गबन करने के आरोप में सेरूणा गांव का एक डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने पर पहले कोलायत हल्के के प्रवर्तन निरीक्षक भंवरराम ने मौके पर सत्यापन किया था। इस आधार पर कोलायत पुलिस ने डिपो होल्डर के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
अवैध रूप से शराब बेचते पकडा, तीन पर मामला दर्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। जामसर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब खरीदने-बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में गांव खीचिया निवासी ईश्वर सिंह राजपूत पुत्र अर्जुनराम, बीकानेर में भुटटो का बास निवासी मुराद खान पुत्र रसूल खान तथा गांव भरूखीरा निवासी हनुमान सिंह राजपूत पुत्र नारायण सिंह शामिल हैं। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि आरोपी ईश्वर सिंह बुधवार को जामसर में धोलेरा फांटे के पास अपनी इंडिगो गाडी में अवैध रूप से रखी 20 लीटर शराब बेचने के प्रयास में था। पूछताछ में आरोपी ईश्वर सिंह ने बताया कि यह शराब उसने आरोपी मुराद खान व हनुमान सिंह से खरीदी थी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Share this content: