नयाशहर थाने में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
बीकानेर, (samacharseva.in)। महिला उत्थान एवं जाग्रति समिति पे पुलिस दिवस पर नयाशहर थाने में थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र सिंह व स्टाफ का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संस्था सचिव आरती आचार्य, जेपी व्यास, मुकेश आचार्य, रघुनाथ सिंह, अनुराधा आचार्य, अनु सुथार, अनसुइया सुथार, राजकुमार पारीक, वैशाली, उमा उपस्थित रहे। पुलिस के दिवस के मौके पर गुरूवार को नया शहर थाना पहुंचे यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने थानाधिकारी गुरूभूपेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया। अस अवसर पर यूथ कांग्रेस बीकानेर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और देवेन्द्र बिस्सा भी शामिल थे। जस्सूसर भाजपा मंडल के प्रतिनिधियों ने भी पुलिस दिवस पर नया शहर सीआई का अभिनंदन किया।
पुलिस थानों में लिए मास्क व सेनेटाइजर वितरित
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले के सभी 29 थानों के लिये मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराये गए हैं। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुवार को इस कार्य में 2000 मास्क व सेनेटाइजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को सौंपे।
इस दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, सीआई सुभाष बिजारणिया, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, आशीष अग्रवाल, आनन्द सोनी, पंकज गहलोत, टेकचन्द यादव आदि उपस्थित रहे। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर निगम कर्मियों को भी 1210 से अधिक मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
जरूरतमंद लोगों को गुप्त रूप से पहुंचाई खाद्य सामग्री
बीकानेर, (samacharseva.in)। देहात भाजपा की ओर से बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे व हेमासर गांव में जरूरतमंद लोगों को गुप्त रूप से खाद्य सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया।
भाजपा बीकानेर देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि खाद्य सामग्री की किट में आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, चायपत्ती, मसाले इत्यादि सामग्री रखी गई है। यह जरूरतमंदों को गुप्त रूप से पहुँचाई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, भवानी तावनिया, संतोष बोहरा ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई।
बेजुबानों के चारे पानी की व्यवस्था की
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉक डाउन के कारण पशु-पक्षियों को चारे-पानी की कमी ना हो इसके लिये भीखमचंद फाउण्डेशन के सदस्य प्रयासरत हैं।
संस्था के सचिव शंकर सेवग ने बताया कि बेजुबानों के लिये गुड़, रोटी, पक्षियों के लिए चुग्गे व पानी की व्यवस्था लगातार की जता रही है। इस व्यवस्था में राजेश शर्मा, शिवरतन, विकास शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, मनीष भोजक सक्रिय हैं।
बीकानेर जिले की सीमाएं सील
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कोरोनावायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार बीकानेर जिले की सीमाओं में किसी भी माध्यम से आने वाले (पैदल अथवा वाहन) व्यक्तियों के प्रवेश को पूर्णतया निषेध किया गया है। विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुमति पत्र के माध्यम से ही जिले की सीमा में प्रवेश किया जा सकेगा। गौतम ने बताया कि अन्य जिलों या राज्यों से अनुमति लेकर जिले में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से जिला कंट्रोल रूम को सूचना देंगे ।
जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0 151 220 4989 है। गौतम ने बताया कि प्रवेश करने वाले व्यक्ति मेडिकल टीम को जांच में सहयोग करते हुए आइसोलेशन का पालन करेंगे । ऐसे व्यक्तियों की सूचना चेक पोस्ट पर भी संग्रहित की जाएगी और यह सूचना रोजाना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भिजवाई जाएगी।
गौतम ने बताया कि इस आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 तथा राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 और अन्य प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आदेश 3 मई तक प्रभाव में रहेंगे।
लावारिस मिले बमों को डिस्पोज किया, दहल गया गांव
बीकानेर, (samacharseva.in)। नाल थाना क्षेत्र के डाईया गांव में एक खेत में लावारिश हालात में मिले दोनो बमों को गुरूवार सुबह सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिस्पोज कर दिया। डिस्पोजिंग की कार्रवाई के दौरान हुए बम धमाकों से पूरा गांव गूंज उठा। बमों को डिस्पोज कराने से पहले एतिहात के तौर पर आस पास के घरों और ढाणियों को खाली करवा लिया गया था। मौके पर सेना के अधिकारियों, बम निरोधक दस्ते के साथ ही नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण भी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। यह बम खेत में कहां से आये इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
पूगल में सरकारी कार्मिकों को बांटे 500 मास्क
बीकानेर, (samacharseva.in)। पूगल थाना क्षेत्र में गुरुवार को सीमा जन कल्याण समिति की ओर से कस्बे के पुलिस थाना, एसबीआई बैंक, बीओबी बैंक, आरएमजीबी बैंक कार्मिकों को कोरोना से बचाव के लिये मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। समिति की तहसील मंत्री नीम्बदान चारण ने बताया कि सभी मास्क और सैनिटाइजर बीकानेर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा सासंद मद से उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि मास्क वितरण कार्य में स्थानीय भाजपा युवा नेता अरविंद वासु व जसूदान बारहठ ने सहयोग किया। स्वयंसेवकों ने कॉ-ओपरेटिव बैंक व बराला चेक पोस्ट आदी स्थानो पर भी सैनिटाइजर की बोतले व मास्क दिए बण्। इस दौरान बैंको में उपस्थित ग्राहकों को भी मास्क वितरित किए गए।
पीबीएम हेल्प कमेटी के जनता रसोई केन्द्र को देखा
बीकानेर, (samacharseva.in)। पीबीएम हेल्प कमेटी की जनता रसोई केन्द्र का निरीक्षण गुरुवार को नगर निगम आयुक्त डॉ शाल यादव व स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना व्यास ने किया। कमेटी की ओर से पिछले 22 मार्च से जरूरत मंद लोगो के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। आयुक्त ने रसोई केंद्र के कार्यकर्ताओं हेतु सेनेटाईजर व मास्क भेंट किये। इस अवसर पर कमेटी के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट बजरंग छींपा, उषाकंवर, प्रिया चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी के अनुसार कमेटी की ओर से गुरुवार को 3665 भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए गए।
अपराध / दुर्घटना समाचार
हफ्ता देने से मना किया तो पीटा, जान लेने की धमकी दी
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीछवाला थाना पुलिस ने जबरन हफ्ता वसूली करने व एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में क्षेत्र निवासी दिलावर मिर्जा व 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडित युवक बीछवाले क्षेत्र में ठाकुरजी मंदिर के पास के निवासी की ओर से प्रभूराम जाट पुत्र केशूराम दवारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने बुधवार दोपहर बाद करणी औधोगिक क्षेत्र स्थित लक्ष्मी धर्मकांटे के पास उसके भान्जे के साथ मारपीट की तथा हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके भांजे की जेब में रखे रुपे भी छीन लिये। जांच अधिकारी एसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।
घर की कुण्डी में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगलानगर इलाके में कुण्डी से पानी निकालने के दौरान कुण्डी में गिरने से एक बुजुर्ग महिला प्रेमा देवी बिश्रोई पत्नी भगवान की मौत हो गई। बुधवार रात की इस घटना के बारे में घर वालों ने पुलिस को बताया कि पानी भरने के दौरान अंधेरे में प्रेमादेवी का पैर स्लिप हो गया और वे कुण्डी में गिर गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृग रिपोर्ट दर्ज कर मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया।
Share this content: