बीकानेर समाचार 15 नवंबर 2021 सोमवार
राजेंद्र राठौड़ व अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार पर किए चौतरफा हमले
राठौड़ के बयान पर जयपुर से डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया पलटवार
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार 15 नवंबर 2021 सोमवार, उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को बीकानेर सर्किट हाउस में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में राज्य की गहलोत सरकार पर चौतरफा हमले किए।
इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश में सोलर माफिया, टैंकर माफिया, बजरी माफिया, पेपर लीक माफिया, अपराध माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर होने के साथ ही राजस्थान में अपराध का ग्राफ चरम पर है।
वहीं जयपुर से भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए उर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने संविदाकर्मियों तथा बिजली के मामले में राजेंद्र राठौड़ को घेरा। डॉ. कल्ला ने कहा कि गत भाजपा सरकार के दौरान सरकार के समय उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ संविदा कर्मियों के लिए गठित समिति के अध्यक्ष रहे मगर राठौड ने संविदा कर्मियों के लिए किया कुछ नहीं।
डॉ. कल्ला ने राठौड से यह भी पूछा कि जब गत सरकार ने 20 साल के लिये बिजली कंपनियों से ‘कॉंट्रेक्ट’ किया हुआ है तो उसे किस नियम और प्रावधान के तहत इसके ‘कॉंट्रेक्ट’ को निरस्त करे। इसका भी वे खुलासा कर दें। बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड ने कहा कि संभाग मुख्यालय बीकानेर शहर में डेंगू का सर्वाधिक प्रसार है परंतु सरकार संसाधन जुटाने की बजाय आंकड़े छिपाने में लगी हुई है।
राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत सिर्फ और सिर्फ चांदी कूटने का काम हो रहा है। राठौड़ ने कहा कि बजरी माफिया के अपराध की चपेट में आम नागरिक प्रतिदिन कुचले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वेट संबंधी गलत बयानबाजी करते हैं।
ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी.डी.कल्ला पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि बिजली निजीकरण के खिलाफ व्यापक विरोध करने वाले डॉ. कल्ला अब चुप हैं। अब यू-टर्न के साथ दौसा, करौली, नागौर और झुंझुनू में भी बिजली के निजीकरण की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली कंपनियों के साथ अनुबंध रद्द किए गए हैं तो राजस्थान सरकार इन्हें रद्द करने से क्यों डर रही है ?
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को जो भी नीतिगत निर्णय नहीं करना होता है उसे डॉ. बी.डी. कल्ला के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
भाजपा दिखाएगी राज्य सरकार को आईना -अरुण चतुर्वेदी-
पत्रकार वार्ता में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में सरकार रामभरोसे चल रही है। चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने के मामले में युवाओं के साथ धोखा किया है।
हर नियुक्तियों में पक्षपात, रीट, एसआई, आरएएस परीक्षा में धांधली, मिलीभगत और भाई भतीजावाद के कांड चरम पर हैं। उन्होंने सरकार के बहुप्रचारित “प्रशासन शहरों के संग अभियान” पर तंज कसते हुए कहा कि अभियान के लिए सरकार द्वारा नियुक्त नगर मित्र कांग्रेस के ही कार्यकर्ता हैं।
प्रेस वार्ता में शहर भाजपा अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका उपस्थित रहे।
राठौड़ ही बताये किस नियम से बिजली कंपनियों का ‘कॉंट्रेक्ट’ को निरस्त करें – डॉ. कल्ला
पिछली सरकार ने संविदाकर्मियों के हितों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर में भाजपा नेताओं की कांग्रेस सरकार व उर्जा मंत्री डॉ. कल्ला के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर जयपुर से जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने एक बयान जारी कर उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से पूछा कि वे ही बतायें कि उनकी गत भाजपा सरकार के समय किए गए निजी कम्पनियों कंपनियों के ‘कॉंट्रेक्ट’ को किस नियम के तहत निरस्त किया जाए?
डॉ. कल्ला ने कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जब पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री थे तो उस समय प्रदेश सरकार ने बीकानेर, भरतपुर एवं कोटा में बिजली का कार्य 20 साल की अवधि के लिए निजी कम्पनियों को सौंप दिया, अब वो ही बताए कि किस नियम और प्रावधान के तहत इसके ‘कॉंट्रेक्ट’ को निरस्त किया जाए? ।
डॉ. कल्ला ने राठौड पर वार करते हुए कहा कि प्रदेश में गत सरकार के समय उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ संविदा कर्मियों के लिए गठित समिति के अध्यक्ष रहे, मगर पिछली सरकार अपने पूरे कार्यकाल में संविदा कर्मियों के हितों के बारे में कोई भी निर्णय नहीं ले सकी।
जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा गठित संविदा कर्मिर्यों की समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को करीब-करीब तैयार कर लिया गया है, जबकि सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष तो अब पूरे होंगे। ऐसे में जो स्वयं खुद की सरकार के समय संविदा कर्मिर्यों के मुद्दे पर पूरे पांच साल हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, उन्हें इस बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जब से संविदा कर्मिर्यों की समिति बनी है, तब से लेकर अब तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंर्तगत करीब 10 हजार संविदाकर्मिर्यों को बोनस अंक देकर नियमित किया जा चुका है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के समय संविदाकर्मिर्यों को कोई लाभ नहीं दिया गया।
डॉ. कल्ला ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में राज्य सरकार ने जिन कमेटियों का गठन किया है, उनमें से अधिकांश कमेटियों ने अपना काम समय पर पूरा कर लिया है। स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से स्कूलों का नामकरण तथा जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन से सम्बंधित समितियों का कार्य नियमित रूप से चलने वाला है।
इनकी बैठकें भी समयबद्ध रूप से आयोजित हो रही है तथा इन समितियों के पास फिलहाल कोई प्रकरण या कार्य लम्बित नहीं है।
चमत्कारी हनुमान मंदिर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
बीकानेर, (समाचारसेवा)। गंगाशहर में नोखा रोड के पास नवनिर्मित चमत्कारी हनुमानजी मंदिर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का छह दिवसीय महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ। पंडित मदन महाराज के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन व हवन किया गया।
वेदपाठी पंडितों के सामूहिक मंत्रोच्चार के बीच यजुर्वेद के मंत्रों से प्रायश्चित स्नान, जल यात्रा, प्रायश्चित हवन, मंडप निर्माण की विधि पूर्ण करवाई गई। पंच गव्य, सर्व औषधि, गौशाला की रज, कुशा, स्वर्ण, धान्य आदि से स्नान कर हवन व अनुष्ठान करवाए।
वेदपादी पंडित सत्यनारायण उपाध्याय, बाला महाराज, चूरा, जगदीश व श्री कृष्ण उपाध्याय ने पूजन -हवन कार्य सम्पन्न करवाया। इस मंदिर का निर्माण श्री बजरंग बली मोहल्ला विकास समिति द्वारा करवाया गया है।
पूजन और हवन कार्यक्रम में ओम प्रकाश जोशी, गुमानीराम गोदारा, शिवशंकर जोशी, मालचंद ढाका, श्रीराम चौधरी, राकेश मारू, कैलाश विश्नोई, आनंद गोदारा, राजू मारू, नंदू मारू, मनफूल विश्नोई आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंगलवार को मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
क़ासिम बीकानेरी हज वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष बने
बीकानेर, (समाचारसेवा)। साहित्योकार सय्यद क़ासिम अली उर्फ क़ासिम बीकानेरी को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की बीकानेर ज़िला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान ने सोसायटी के प्रदेश प्रभारी हाजी ज़ाहिद खान पठान की सहमति तथा जोधपुर ज़िला इकाई के अध्यक्ष सय्यद आरिफ अली की अनुशंसा पर कासिम बीकानेरी को यह जिम्मेवारी सौंपी है।
सोसायटी ने कासिम को सोसायटी के दिशा निर्देशों के तहत काम करने के लिये जल्दज ज़िला कार्यकारिणी का गठन करने को कहा है।
आदर्श शिक्षक, संस्कृतिकर्मी सुभाष जोशी का अभिनन्दन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। आदर्श शिक्षक सुभाष जोशी व संस्कृतिकर्मी सुभाष जोशी का अभिनंदन सोमवार को रामपुरिया कॉलेज के पीछे कृपाल भैरव सदन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में किया गया।
सखा संगम बीकानेर द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में अतिथियों ने शिक्षक जोशी को माल्यार्पण, शोल एवं सम्मानपट्ट ओढाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.डी.रंगा ने की। समारोह में संस्था संस्थापक संस्कृतिकर्मी एवं कवि चंद्रशेखर जोशी, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, पूर्व न्यासी खूमराज पंवार, लेखक अशफाक कादरी, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार, मंजूर अली चांदवानी, नागेश्वर जोशी ने विचार व्यक्त किए।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
अंतिम प्रकरण के निस्तारण तक शिविर में मौजूद रहे संबंधित अधिकारी – कलक्टर
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में ड़यूटी दे रहे अधिकारियों से कहा है कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के निस्तारण तक संबंधित अधिकारी शिविर में मौजूद रहे।
मेहता सोमवार को लूणकरणसर के राजपुरा हुडान में आयोजित शिविर का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंसने शिविर से संबंधित सभी 22 विभागों के स्टाल्स का निरीक्षण किया। कहा कि सभी पात्र लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं में लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएं।
कलक्टर ने शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं राहत सामग्री प्रदान की। उन्होंने व्हीलचेयर, पेंशन स्वीकृति पत्र, गैर खातेदारी से खातेदारी, खातेदारी सनद, आवासीय घरों के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बीमा पत्र, कृषि यंत्रों एवं घरेलू कनेक्शन की स्वीकृति, मृदा हेल्थ कार्ड प्रदान किए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद, विकास अधिकारी शीला देवी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, जलदाय विभाग के बलवीर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा आदि मौजूद रहे।
जिला उच्च जलाशय के लिए दान दी भूमि
शिविर के दौरान नारायण राम मेघवाल एवं उनके परिजनों द्वारा राजपुरा हुडान मे 80 गुणा 80 फुट की जमीन जलदाय विभाग को दान में दी। इस भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत 200 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इस स्कीम पर 5 करोड रुपए व्यय होंगे, जिससे 8 गांव लाभान्वित होंगे।
शिक्षा मंत्री से की निजी स्कूल से टीसी दिलवाने की मांग
बीकानेर, (समाचारसेवा)। एक छात्र के अभिभाव ने शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग के विभिन्नी अधिकारियों को पत्र भेजकर निजी स्कूबल में पढ चुके अपने बच्चेी की टीसी दिलवाने की मांग की है।
अभिभावक हनुमान शर्मा ने अपने पत्र में बताया है कि उसका पुत्र रानी बाजार स्थित बाल निकेतन स्कूल मे कक्षा 1 से 10 तक स्कूल में पढ़ा है। अब वह अपने पुत्र को सरकारी स्कू ल में भर्ती करवाना चाह रहा है मगर बाल निकेतन स्कू1ल टीसी नहीं दे रहा है।
बाल निकेतन स्कूपल प्रशासन कोरोना काल की पूरी फीस पैनल्टी सहित चुकाने के बाद टीसी देने की बात कह रहा है। जबकि उसका पुत्र कोरोना काल के दौरान एक भी दिन ना स्कूनल गया और ना ही उसके पुत्र ने एक भी ऑन लाइन कक्षा अटैंड की।
गौड़ ब्राह्मण सभा के चुनाव स्थगित करने की मांग
बीकानेर, (समाचारसेवा)। गौड़ ब्राह्मण प्रन्यास सदस्य दिनेश वत्स ने सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग से गौड़ ब्राह्मण सभा के चुनाव स्थागित करने की मांग की है।
वत्स ने बताया कि पूर्व में गौड़ ब्राह्मण सभा के चुनाव करवाने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी की गई थी जो कि प्रन्यास के सदस्यों से सहमती लिए बिना ही असंवैधानिक रूप से जारी कर दी गई। वत्स के अनुसार चुनाव की घोषणा करने वाली गौड़ ब्राह्मण सभा का अस्तित्व भी समाप्त हो चुका है। सदस्यता अभियान भी अपूर्ण साबित हुआ।
गौड़ ब्राह्मण प्रन्यास सदस्य वत्स ने बताया कि प्रन्यासियों द्वारा शीघ्र ही चुनावी प्रक्रिया का सदस्यता अभियान व संरक्षक मंडल की घोषणा कर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई
बीकानेर,15 नवंबर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए खिलाड़ियों की पंजीयन तिथि को आगामी 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में पहली बार ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंजीयन की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है।
संगीत नाटक अकादमी द्वारा 23 से 25 नवंबर तक आयोजित होगा ‘देशज’
बीकानेर, (समाचारसेवा)। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा 23 से 25 नवंबर तक रविंद्र रंगमंच में विविध सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों का उत्सव ‘देशज’ का आयोजन किया जाएगा। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Share this content: