Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bharat samachar, bikaner congress, bikaner crime, bikaner khabar, bikaner police, rajasthan news, rajasthan police, samachar seva, samachar seva bikaner, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर समाचार 11 नवंबर 2021 गुरुवार
यूआईटी चौक-मोहल्लों में लगवायेगी पत्थर के साइन बोर्ड
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार 11 नवंबर 2021 गुरुवार, शहर के ऐतिहासिक चौक-मोहल्लों की पहचान के लिए पत्थर के बने आकर्षक साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर भी समान साइनेज लगाए जाएंगे।
कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को यूआईटी सभागार में नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी।
न्यास अध्यक्ष ने कहा कि बजट घोषणा के तहत जयपुर रोड और पूगल रोड सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जाना है।
न्यास अध्यक्ष ने सूरसागर सेल्फी प्वाइंट को जल्द से जल्द तैयार को कहा। उन्होंने कहा कि पंचशती सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल सहित समस्त मुख्य सर्किलों को आधुनिकीकरण और वर्तमान ट्रैफिक आवश्यकताओं के अनुसार री-डिजाइन किया जाए।
मेहता ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में क्षतिग्रस्त डायनासोर को दुरुस्त करवाने को भी कहा। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मौलाना आजाद की जयंती पर हों शिक्षा दिवस के आयोजन – समीरा परवीन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित सुश्री समीरा परवीन ने केंद्र व राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे मौलाना आजाद की जयंती को शिक्षा दिवस के रूप में अयोजन कर मनायें।
सुश्री परवीन गुरुवार को मौलाना आजाद की जयंती पर ऑल इंडिया मुस्लिम यूथ ऑर्गेनाइजेशन व सोशल प्रोगेसिव सोसायटी की ओर से आयोजित मौलाना आजाद की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रही थी।
परवीन ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी व भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री व राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती को शिक्षा दिवस घोषित कर रखा है परंतु केंद्र व राज्य सरकारें यहां तक कि स्थानीय प्रशासन भी शिक्षा दिवस पर किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं करता।
सुश्री परवीन ने कहा कि भारत सरकार को देशभर में निशुल्क शिक्षा अभियान के लिये संसद में विशेष अध्यादेश पारित करना चाहिए। ऐसा होने से ही आज़ादी के सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। संगोष्ठी में यूथ ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ राठौड़, सोशल प्रोगेसिव सोसायटी के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम, संजय जनागल, मुफ़्ती सद्दाम हुसैन, सैयद मोहम्मद साबिर, इमरोज नदीम, मोहम्मद आरिफ, कमल किशोर, मोहम्मद अकरम सिद्दीकी, हनुमान राम, आबिद अली, मुस्लिम नागोरी, आदि ने भी विचार रख। संचालन अरमान नदीम ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि मौलाना आज़ाद महान योद्धा, क्रांतिकारी, विद्वान लेखक, संपादक एवं साहित्यकार थे। उन्होंने देश के बंटवारे का सबसे पहले विरोध किया था।
बैंक आफ इंडिया करेगा 26.22 करोड रुपए का जीईएसएल ऋण वितरण
बीकानेर, (समाचारसेवा)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया जयपुर आंचल के बीकानेर क्षेत्र कार्यालय में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं के 50 से अधिक ग्राहक, शाखा प्रबंधक एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर क्षेत्र कार्यालय के अधीन शाखाओं द्वारा 171 किसानों को 4.36 करोड़ रुपए, 155 व्यवसायियों को 4.48 करोड़ रुपए, 58 ग्राहकों को 4.60 करोड़ रुपए के आवास एवं वाहन ऋण तथा 118 व्यक्तियों को 2.69 करोड रुपए स्वर्ण ऋण स्वीकृत किए गए। साथ ही वाहन, आवास, लघु एवं मध्यम इकाइयों तथा कृषि क्षेत्र में 2.51 करोड रुपए स्वीकृत एवं वितरित किए गए।
प्रबंधक वैभव आनंद ने बताया कि 18 नवंबर से 25 नवंबर के दौरान 26.22 करोड रुपए का जीईएसएल ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के एमडी एंड सीईओ ए. के. दास, महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन, बीकानेर क्षेत्र प्रबंधक डॉ भंवरलाल हर्ष, बीकानेर शाखा के मुख्य प्रबंधक मनोज शर्मा, लोकेश सोलंकी, उप आंचलिक प्रबंधक के के मिश्रा ने विचार रखे।
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू
बीकानेर, (समाचारसेवा)। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 व 20 नवंबर को होने वाली ग्राम सभा और वार्ड सभा की बैठकों तथा 14 व 21 नवंबर को बूथ स्तरीय विशेष अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता जिले के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों से बात की।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 व 20 नवंबर को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा और वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदान सूची में पंजीकरण करवाया जाए। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित स्वीप गतिविधियां भी आयोजित करने को कहा।
कलक्टर ने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 10 से 12 तक एवं कॉलेज में प्रत्येक कक्षा में 10 मिनट की मौखिक कार्यशाला का आयोजन करवाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं वोटर हैल्पलाइन एप्प के बारे में बताया जाए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक, बीकानेर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा तथा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त
वार्ड-ग्राम सभाओं तथा विशेष अभियान के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति किए गए हैं। अतिरिक्त आयुक्त (उपनिवेशन) राम रतन सोंकरिया को खाजूवाला, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित को बीकानेर पश्चिम, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा को बीकानेर पूर्व, उप आयुक्त (
उपनिवेशन) के. एल. सोनगरा को कोलायत, जिला आबकारी अधिकारी अजीत सिंह को लूणकरणसर, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना विश्नोई को श्री डूंगरगढ़ तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गए है।
शिक्षक संगठनों ने “राष्ट्रीय शिक्षा नीति– 2020″ के खिलाफ़ प्रदर्शन किया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया तथा राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर “राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020” का विरोध किया।
शिक्षक नेताओं ने इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिला अध्यक्ष संजय पुरोहित एवं जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने बताया कि ज्ञापन में संविदा/अस्थाई शिक्षकों को स्थाई करने व नियमित वेतनमान देने की मांग भी की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शिक्षक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को विरोध दिवस मनाया गया। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर पेराटीचर्स, मदरसा पेराटीचर्स तथा शिक्षा कर्मियों को नियमित करने और अध्यापक के अनुरूप वेतन-भत्ते व अन्य परिलाभ देने की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों में भंवर पोटलिया, पृथ्वीराज लेघा, कैलाश वैष्णव, राजेश तरड, बीरबल रेगर, रामचंद्र सियाग, महावीर सिंह, मंजुल मुकुल, जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा, रामदयाल बिश्नोई, जगदीश चौधरी आदि शामिल रहे
शिविर में मिला ढाणी का निवास प्रमाण पत्र, ढाणी भी होगी रोशन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। प्रशासन गांव के संग अभियान में भाटवाला निवासी पृथ्वीराज और जगदीश ने कृषि भूमि में बने निवास के लिए अनुमति प्रमाण पत्र का आवेदन किया।
पृथ्वीराज ने बताया कि शिविर प्रभारी में मौके पर ही लूनकरणसर पटवारी से रिपोर्ट प्राप्त कर भू राजस्व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से अकृषि प्रयोजन के लिए रूपांतरण नियम के तहत निवास गृह प्रमाण पत्र जारी किया।
जिसके बाद अब उन्हें अपने खेत में बने घर में बिजली का कनेक्शन मिल सकेगा। पृथ्वीराज और जगदीश वर्तमान में दुलचासर में अपने खेत में खातेदारी भूमि में ही ढाणी बनाकर रहते हैं। कृषि भूमि होने के कारण उन्हें अपने घर पर विद्युत का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था।
शिविर में आपसी सहमति से हुआ बरसों से अटका विभाजन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत बड़ेला में आयोजित शिविर मे बरसों से अटका भूमि विभाजन का एक प्रकरण निस्तारित कर राहत दी गई।
लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम बरजांगसर व कुनपालसर की रोही में स्थित तीन पीढ़ियों की शामलाती भूमि के काश्तकार आपसी मतभेद के कारण अपनी भूमि का बंटवारा नहीं कर पा रहे थे। प्री केंप के दौरान स्थानीय पटवारी ने समझाइश की।
किसनों की पड़दादा के समय से चल रही 60.10 हेक्ट/ 240 बीघा शामलाती भूमि को इन 28 काश्तकारों ने आपसी सहमति से बंटवारा करवा कर अलग अलग खाते की जमाबंदी नकले भी केंप मे ही प्राप्त कर ली।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई, विकास कार्यों की समीक्षा की
बीकानेर, (समाचारसेवा)। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को बज्जू में आईजीएनपी रेस्ट हाउस में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। यहां भाटी से क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी भेंट की।
ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा भाटी को पेयजल, बिजली, सड़क, सिंचाई हेतु पानी देने, क्षेत्र में ट्रिपल ’ए’ की खातेदारी दिलाने, डिग्गी अनुदान आवंटन दिलवाने सहित अन्य समस्याओं का समाधान करवाने के लिए ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बज्जू हरि सिंह शेखावत सहित पुलिस, आईजीएनपी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई शुक्रवार को
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जिला अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में किया जाएगा। यह जानकारी सहायक निदेशक (लोक सेवाए) सविना बिश्नोई ने दी।
यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 24 को
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 24 नवंबर को सायं 4 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने दी।
Share this content: