×

बिजली कंपनी की कलेक्शन वैन की हवा निकाली

bkesl-2

बीकानेर, (samacharseva.in)।  लॉकडाउन अवधि में बिजली कंपनी दवारा बिजली बिल जमा कराये जाने के फरमान पर भाजपा नेता-कार्यकर्ताओ ने रोष जताया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह व्‍यास कॉलोनी क्षेत्र में मूर्ति सर्किल के पास बिजली कंपनी बी.के ई.एस.एल की कलेक्‍शन वेन की हवा निकाल कर भी अपना विरोध जताया।

bkesl-1 बिजली कंपनी की कलेक्शन वैन की हवा निकाली

साथ ही वैन के पास बैठकर धरना भी दिया। मौके पर पहुचे शहर भाजपा अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कंपनी अधिकारियों से कलेक्शन वैन को तुरंत हटाये जाने को कहा। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में बिल की वसूली करना ठीक नही  है। शहर भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि राज्‍य के उर्जा मंत्री बीकानेर से ही हैं उनको नागरिकों को राहत प्रदान कर नागरिकों का लिहाज रखना चाहिये।

विरोध दर्ज कराने वालों में भाजपा कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा, आदित्य गोड,  आशीष शर्मा, श्याम तिवारी मनोज शर्मा, शुभकरण आदि शामिल रहे।

बीकानेर में कोरोना के कुल 34 पॉजिटव केस में 15 जने हुए नेगेटिव

सभी 15 मरीजों को 14 दिन क्‍वारन्‍टाइन के बाद होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा

बीकानेर, (samacharseva.in)  बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव के कुल 34 केस हुए थे। ये केस बीकानेर मे रानीसर बास, ठंठेरों का मोहल्‍ला तथा भीनासर इन तीन क्षेत्रों से ही मिले हैं। इनमें से 15 केस पॉजिटिव से वापस नेगेटिव हो गए हैं। सभी 15 लोगो को 14 दिन के क्‍वारन्‍टाइन में रखा गया है। इसके बाद इनकी पिफर स्‍क्रीनिंग होगी। प्रमाण पत्र दिया जाएगा और सभी को होम आइसोलेशन के लिये भेजा जाएगा। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा के अनुसार बीकानेर में अब तक 21 लाख 63 हजार 625 लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्‍होंने बताया कि बीकानेर में कोरोनावायरस पोजीटिव मरीजों के इलाज और संदिग्ध लोगों को क्वेंरटाइन रखे जाने की उचित व्‍यवस्‍था की गई। अब तक करीब 507 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। क्वॉरेंटाइन के लिए सात स्थानों पर इन मरीजों को रखा गया। इनमें रिद्धि सिद्धि पेलेस, संपत पैलेस, विजयवर्गीय ढाणी, गणेशम रिसोट, स्वामी  केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में तीन स्थान तथा डागा पैलेस शामिल है।

बीकानेर में होमगार्डस को नहीं मिल रहा मानदेय

बीकानेर, (samacharseva.in)  जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे हुए होमगार्डस को उनकी मेहनत का रुपया नहीं मिला है। अनेक होमगार्डस को तीन महीने से एक धेला भी कमाई का नहीं मिला है। लगातार डयूटी करने वाले ये होमगार्डस अपने घर पर भी नहीं जा पा रहे है। इस कारण ये परिवार के लिये राशन पानी लाने का काम भी नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार 12 घंटे की ड्यूटी देने के बाद अधिकांश होमगार्ड होटल में ही रुकते हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर में लगभग 1100 अरबन होमगार्डस हैं। ये होमगार्ड बीकानेर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व नाल क्षेत्र  के निवासी हैं। होमगार्डस पुलिस के साथ ड्यूटी करते हैं। थानों के आधार पर ही इनके बिल बनते हैं। ड्यूटी भी साल भर में तीन महीने रोस्टर से आती है।

कोविड-19 एडवायजरी नहीं मानने पर स्‍कूल कर्मी निलंबित

बीकानेर, (samacharseva.in)  कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में जारी एडवाइजरी की अवहेलना करने पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आर्य समाज के कनिष्ठ सहायक बजरंगलाल को निलंबित किया गया है। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि निलंबन काल में बजरंगलाल का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर रहेगा।

अपराध / दुर्घटना समाचार

एएनएम को सर्वे करने से रोका, मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)  सदर थाना पुलिस ने कोविड-19 के तहत चल रहे सर्वे कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में राणीसर बास क्षेत्र के नूरानी मस्जिद इलाके में सांसियों के मोहल्‍ले के अज्ञात लगभग पांच दर्जन निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र-4 के प्रभारी डॉ. समीर मोहम्‍मद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार 13 अप्रेल को सुबह अज्ञात आरोपियों ने कोरोना संक्रमण के तहत डोर-टू-डोर सर्वे करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को घेर लिया। लोगों ने टीम इंचार्ज एएनएम सुमन सहारण को डोर-टू-डोर सर्वे करने से मना किया और हंगामा खड़ा कर दिया। सदर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डिजास्‍टर मैनेजमेंट व भारतीय दंड सहितां के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!