×

भानुप्रकाश एटरू बीकानेर के नए संभागीय आयुक्‍त नियुक्‍त

Bhanuprakash Etru appointed as new Divisional Commissioner of Bikaner

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। भानुप्रकाश एटरू बीकानेर के नए संभागीय आयुक्‍त नियुक्‍त, राज्‍य सरकार ने वरिष्‍ठ आईएएस भानुप्रकाश एटरू को बीकानेर का नया संभागीय आयुक्‍त नियुक्‍त किया है। एटरु अब तक आयुर्वेद विभाग में शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे।

वहीं बीकानेर के निवर्तमान संभागीय आयुक्‍त डॉ. नीरज के. पवन को आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में शासन सचिव पद पर भेजा गया है। बीकानेर के नवनियुक्‍त संभागीय आयुक्‍त भानुप्रकाश एटरू वर्ष 2003 बैच के आईएएस हैं।

वे मूल रूप से आन्‍ध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के निवासी हैं। राज्‍य सरकार ने गुरुवार 13 जुलाई की देर रात को तबादला सूची जारी कर 39 वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है।

बीकानेर में डेढ वर्ष में चर्चित डीसी रहे डॉ. नीरज

बीकानेर में संभगीय आयुक्‍त के रूप में डॉ. नीरज के. पवन का कार्यकाल काफी चर्चित रहा। अनेक जनउपयोगी निर्णयों के कारण डॉ. नीरज जन जन के संभागीय आयुक्‍त बन गए।

उन्‍होंने सड़क पर चलने वाले आम आदमी के लिये रास्‍ते सुगम करवाए।बीकानेर को सुन्‍दर बनाने के हर संभव प्रयास किए। लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने के लिये बड़े आयोजन किए।

अतिक्रमियों पर तिरछी नजर रखने वाले डॉ. नीरज के प्रति अतिक्रमणकारियों ने कुछ बुरा माहोल बनाने की कोशिश की थी मगर डॉ. नीरज के पवन अपने मार्ग पर चले और स्‍थानीय लोगों ने उनका भरपूर सहयोग किया।

मेहरा के डीसी बनने की सूचना से कईयों को लगा झटका

राज्‍य सरकार की जारी तबादला सूची में पूर्व में भंवरलाल मेहरा को बीकानेर का संभागीय आयुक्त बनाना बताया गया था। इस सूची को देखते ही स्‍थानीय प्रशासनिक हलकों में कईयों को सांप सूंघ गया।

संभाग व जिला प्रशासन के पुराने लोग दबी जुबान में सख्‍त अधिकारी के रूप में मेहरा के पूर्व के संभागीय आयुक्‍त कार्यकाल को देख चुके थे। ऐसे में दुबारा मेहरा को झेलना उनको भारी पड़ता दिखा।

हालांकि बाद में संशोधित सूची में भानुप्रकाश एटरू को बीकानेर का संभागीय आयुक्‍त नियुक्‍त करना बताया गया। इससे कुछ लोगों को राहत भी मिली।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!