×

दुकानों के ताले तोडकर किया चोरी का प्रयास 

Attempted theft by breaking the locks of shops

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दुकानों के ताले तोडकर किया चोरी का प्रयास,व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस अज्ञात चोर ने 31 मार्च की रात को वल्‍लभ गार्डन स्थित दो दुकानों से सामान चोरी करने के लिये ताले तोडे।  

वल्‍लभ गार्डन क्षेत्र में मकान जी-107 निवासी पुखराज सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी ने पुलिस को यह मामला दर्ज कराया। अब इसे चोर का दुर्भाय ही कहा जाएगा कि ताले तोडने के बावजूद चोर को दुकान में कुछ भी चुराने को नहीं मिला क्‍योंकि दुकानों में सामान ही नहीं था। जांच एसआई ओमप्रकाश को दी गई है।

 टक्‍कर मारकर भागा पिकअप चालक, महिला की मौत 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस पिकअप चालक बुधवार 7 अप्रैल की देर शाम 7.10 बजे ने रिडमलसर की सरकारी स्‍कूल के पास बाइक पर जा रहे दम्‍पत्ति को टक्‍कर मार दी।

इस दुर्घटना में बाइक चालक तिलक नगर निवासी मुज्‍जफर अली समेजा की पत्‍नी की मौत हो गई। एसआई रूपाराम को इसकी जांच सौंपी गई है।

ऑटो से एम्‍बुलेंस को मारी टक्‍कर, एक घायल 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर थाना पुलिस ने एक ऑटो आरजे 07 जीडी 2040 के चालक के खिलाफ एक एम्‍बूलेन्‍स को टक्‍कर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इस दुर्घटना में एम्‍बुलेंस सवार किशनासर निवासी ओमाराम नायक चोटिल हो गए। किशनासर निवासी 20 वर्षीय दिलीप नायक की रिपोर्ट पर पु़लिस ने ऑटोचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है़। जांच है़ड कांस्‍टेबल मांगीलाल को सौंपी़ है।

स्वर्णकार पंचायत भवन में 286 लोगों ने लगवाया मंगल टीका 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वर्णकार पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित मंगल टीकाकरण शिविर में 286 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। शिविर में 45 वर्ष से ऊपर पुरुष व महिलाओं को मंगल टीका लगाया गया।

शिविर का आयोजन ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसाईटी, ब्राह्मण स्वर्णकार स्वर्ण सुगंधा महिला समिति व भाजपा नयाशहर मंडल की ओर से किया गया था। स्वर्ण सुगंधा समिति की संस्थापक मनीषा आर्य सोनी ने बताया कि शिविर में कुल 286 लोगों ने पंजीयन करवाया और सभी का टीकाकरण किया गया।

शिविर आयोजन में सागरमल सोनी, प्रेमरतन सोनी, रूपा देवी व तारा सोनी सहित सरकारी टीम की सक्रिय भूमिका रही।

नाले में गिरी गाय को निकालने वालों को किया पुरस्कृत 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर में खैरपुर भवन क्षेत्र में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के निजी कार्यालय के पास शुक्रवार सुबह   खुले नाले में एक गाय गिर गई।

रांका ने गाय को काफी मशक्कत के बाद निकालने वाले निगम के 12 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि खुले नाले में करीब 25 फुट नीचे गिरी गाय को निकालने में निगम के इन कर्मचारियों ने खूब मशक्कत की।

लगभग तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद जब गाय बाहर निकली तो उसे पानी से नहला कर साफ किया गया तथा उपचार करवाया गया। रांका ने सभी 12 कर्मचारियों को हेलमेट वितरित किया 5100 रुपये  भेंट किए।

रांका ने कलक्टर व निगम आयुक्त से शहर में खुले नालों को बंद करवाने की भी मांग की।

गणगौर बनोला-कन्याओं ने किया गवरजा माता का पूजन 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तिरुपति अपार्टमेंट में शुक्रवार को गवरजा माता का पूजन किया गया। कार्यक्रम में छटा बनोला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

अपार्टमेंट की सभी महिलाओं, युवतियों व किशोरियों ने गणगौर पूजन कर गवरजा माता से परिवार में सुख एवं समृद्धि की अरदास करने के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व के कोरोना महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना की। गवरजा माता की पूजा के साथ नृत्य तथा गीतों के माध्यम से गवरजा माता को रिझाया गया।

पूजन में बालिका पूजा मुंधड़ा, दीपशिखा राजपुरोहित, सुमन दम्मानी, गरिमा मुंधड़ा, मनका राठी, मोनिका पच्चीसिया, पूजा कोठारी, सलोनी, एकता, कोमल, शालू, अंकिता, हर्षिता, सोनाली, ख़ुशबू राठी, महिमा, राधिका एवं सपना पारीक ने भाग लिया। बालिकाओं ने अपनी मधुर आवाजमें भजनो की प्रस्तुति भी दी।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!