×

मोबाइल छीन कर बाइक से फरार हाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Accused of absconding from bike after snatching mobile, arrested

 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मोबाइल छीन कर बाइक से फरार हाने वाला आरोपी गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने सरे राह लोगों के बाइक छीन कर बाइक पर भाग जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कोटगेट के पास जिन्‍ना रोड, सार्दुलगंज में एक्‍सरे गली, भुटटों का चोराहा आदि इलाकों में कुल पांच वारदातें मोबाल लूट की अंजाम दी हैं। इस शातिर को पकड कर गिरोह की जानकारी करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामफूल, हैड कांस्‍टेबल रामस्‍वरूप, कांस्‍टेबल अशोक व जगदीश का योगदान रहा।

सदर थाना प्रभारी सत्‍यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी पजांब राज्‍य में पिफरोजपुर जिले के गांव सोदामाला निवासी 21 वर्षीय प्रीतम सिंह वाल्‍मीकि है जो बीकानेर में मोबाइल लूट की वारदात के बाद फरार हो जाता था। उन्‍होंने बताया कि ऐसे युवकों का पूरा गिरोह बीकानेर में सक्रिय है। इस गिरोह के एक सदस्‍य की गिरफतारी के बाद बाकी फरार आरोपियों की गिरफतारी से और भी वारदातों से पर्दा हट सकता है।

गोदारा ने बताया कि इस गिरोह के अधिकांश सदस्‍य बीकानेर शहर में मैन्‍स ब्‍यूटी पार्लर में काम करते हैं जो कि उनकी दुकानों पर बाल कटवाने आये उपभोक्‍ताओं की बाइक मांग कर ले जाते और राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस बाइक की चाबी उपभोक्‍ताओं को सौंप देते हैं। इस गिरोह का एक सदस्‍य अब पुलिस की पकड में आया है।

जबकि अन्‍य साथियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनको भी जल्‍द से जल्‍द हवालात में लाने की तैयारी की जा रही है। थानाधिकारी के अनुसार पंजाब के तीन युवक गत एक वर्ष से बीकानेर शहर के मैन्‍स ब्‍यूटी पार्लर में काम करने के साथ ही मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय रहे है।

सुण अर्जुन, केन्‍द्रीय मंत्री से प्रेस के तीखे सवाल

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोविड प्रबंधन को लेकर बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। मेघवाल ने प्रेस के कई कडवे सवालों का भी शालीनता से सामना किया।

पूर्व मंत्री बेनीवाल के प्रयासों से लूणकरणसर अस्पताल को मिले 5 ऑक्सीजन कन्सनटेरेटर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कमी को दूर करने के लिए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के विशेष प्रयास से राज्य सरकार ने लूनकरनसर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 5 ऑक्सीजन कन्सनटेरेटर स्वीकृत किये है।
पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने बताया कि पूर्व मंत्री बेनीवाल  के  विशेष प्रयासों से लूणकरणसर अस्पताल को पांच ऑक्सीजन कन्सनटेरेटर स्वीकृत किये है।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा,सरपंच यूनियन अध्यक्ष राजाराम जोरङ,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखङ, केवीके चेयरमैन लाधूराम थालोड़,
पूर्व उपप्रधान अजयकुमार गौङ आदि ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व पूर्व मंत्री बेनीवाल को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बढाने के लिए आभार जताया है।
कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुवे मनाई गई परशुराम जयंती*

परशुराम शोभायात्रा की टीम ने परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आज बिन्नानी चौक निवास स्थान कार्यलय में पूजा अर्चना की 

बीकानेर, (समाचार सेवा)।परशुराम शोभायात्रा के संयोजक रवि कलवानी ने बताया भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है परंतु कोरोना काल के चलते पिछले 02 वर्षों से शोभायात्रा नही निकल रही इस कारण कार्यलय में ही भगवान परशुराम जी की पूजा बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है!
आगाज परशुराम जी की टीम द्वारा आज बीकानेर में अक्षय तृतिया पर बीकानेर में तूफानी रूप से हो रही पतंगबाजी पर मूक पक्षियों पर धागे ओर मंजे से कटने वाले पक्षियों को पूरे शहर में घूम कर उनका इलाज किया गया जिसमें जेठमल किरायत, रवि छंगाणी, गौरीशंकर उपाध्याय, हरिप्रकाश रंगा,रविशंकर पुरोहित, मनीष छंगाणी, अंकित कलवानी, अर्जुन आचार्य, इंद्र पुरोहित, बजरंग छंगाणी शामिल रहे !!
भगवान परशुरामजी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित –  पुष्पांजलि अर्पित कर देश में फेल रही कोरोना जैसी महामारी पर जंग जीत सके उसके लिए प्राथना की गई जिसमे बृजमोहन जी कलवानी, गिरधर जी बिस्सा, ऋषि कुमार व्यास, प्रह्लाद व्यास(पंच), मल्ला महाराज, मख्खन जी पुरोहित आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे !!

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!