Featured
TECH BLOG
#bikanernews, android, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaneri jugaad, bikaneri technique, blog, data saver, how to prevent from data loses, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva tech blog, samacharon me bikaner, samacharseva.in, sanskar blog, sanskar purohit tech blog, sanskar puroht, sanskar tech, sanskar tech blog, TECH BLOG, tech by sanskar, tips & tricks, tips in hindi
Neeraj Joshi
0 Comments
क्या आपको पता है मोबाईल में इंटरनेट कैसे बचाया जाता है? – संस्कार पुरोहित
बीकानेर, (samacharseva.in)। क्या आपको पता है मोबाईल में इंटरनेट कैसे बचाया जाता है?, चाहे आपका डेटा प्लान अनलिमिटेड हो, फिर भी आपको अपने मोबाइल डेटा के उपयोग पर वॉच रखना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने मासिक प्लान के कितना डेटा यूज कर रहे है Settings में Data Usage में जाएं। यहाँ आप कोनसे ऐप्स कितना डेटा यूज कर रहे है यह भी देख सकते है।
आप यहाँ अपने डेटा यूज के डेट कि रेंज तय कर सकते है और डेटा कि लिमिट सेट कर सकते है। इसके साथ ही डेटा लिमिट क्रॉस करने पर डेटा ऑटोमेटिक डिसेबल के लिए सेट कर सकते है। ऐसा इसलिए करते है ताकि आप अपने आप को मोबाईल पर अधिक डेटा उपयोग करने से बचा सके। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति दिन का औसत समय अपने मोबाईल पर डेटा उपयोग करके निकालता है तो उसका व्यवहार चिडचिडा आदि हो सकता है।
इसका उपयोग कैसे करें-
- सबसे पहले अपने मोबाईल की सेंटिग में जा के वहां Data Usage सर्च करें
- डेटा लिमिट सेट करने के लिए Set mobile data limit को ऑन करें।
- फिर ऑरेंज कलर कि लाइन को ड्रैग कर डेटा लिमिट सेट करें या वहां दिए हुए कॉलम में अपने द्वारा उपयोग किए जाने वाले डेटा की संख्या भी डाल सकते है। फिर उसके बाद आपको उतना डेटा उपयोग कर लेने के बाद अलर्ट दे दिया जाएगा।
- यदि आप चाहे तो डेटा लिमिट पार हो जाने के बाद स्वत ही डेटा बंद हो जाने के ऑप्श्ान को शुरू कर सकते है। जिसके बाद जब आपकी डेटा लिमिट पार हो जाएगी तो आपके मोबाईल का डेटा स्वत ही बंद हो जाएगा।
Share this content: