×

जय भवानी नारे से महापौर बने भवानी भाई – डॉ कल्‍ला

भवानी भाई को याद करते डॉ बीडी कल्‍ला।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला ने कहा कि आज निगम के चुनाव में भवानी भाई एक बार पिफर याद आये हैं। वे जय भवानी नारे के साथ नगर निगम के पहले निर्वाचित महापौर बने थे। डॉ कल्‍ला सोमवार को भवानीशंकर शर्मा की जयंती पर धरणीधर मंदिर में आयोजित गोष्‍ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि भवाननी भाई ने एक पत्रकार के रूप में भी अपना नाम कमाया तो नेता के रूप में भी बडी छाप छोडी। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि भवानी भाई दवारा दिखाया मार्ग सदैव याद रहेगा। शहर कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि इस बार निगम के चुनाव में पुन कांग्रेस का बोर्ड बनाकर हम भवानी भाई को सच्‍ची श्रद़धाजंलि दे सकते हैं।

बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व सदस्‍य पट़टू प्रेमरतन जोशी ने कहा कि भवानी भाई ऐसे नेता थे जिनको कोई भी किसी समय सहायता के लिये पुकार सकता था। जोशी ने कहा कि भवानी भाई ने हर वर्ग के लोगों को कांग्रेस से जोडा और उनकी मदद की। स्‍व. भवानी शंकर शर्मा स्‍मति सेवा संस्‍थान के संयोजक राजेन्‍द्र कुमार आचार्य ने कहा कि भवानी भाई ने कांग्रेस जनों को सदैव एकजुट रहने की सीख दी।

इससे पूर्व बटुक महाराज के आचार्यत्‍व में 21 वेदपाठी पंडितों ने रुद्राभिष्रेक किया। कार्यक्रम में एडवोकेट गोपाल पुरोहित, यूआईटी के पूर्व अध्‍यक्ष सोमचंद सिंघवी, होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेन्‍द्र कुमार वयास, निर्मल शर्मा, अरविन्‍द मिढा, अलका शर्मा, देवेन्‍द्र बिस्‍सा, शिवम आचार्य, अभिषेक हर्ष, रितिक आचार्य, आशिष आचार्य, प्रिया आचार्य, रमेश आचार्य, अंजलि आचार्य, आशा देवी स्‍वामी आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!