×

सोलर प्‍लांट में चोरी-महेन्‍द्र सिंह, शिव सिंह, सिकंदर व गुरजं‍ट सिंह गिरफ्तार

Theft in solar plant- Mahendra Singh, Shiv Singh, Sikandar and Gurjant Singh arrested..

USHA JOSHI

Theft-in-solar-plant-Mahendra-Singh-Shiv-Singh-Sikandar-and-Gurjant-Singh-arrested-1-300x180 सोलर प्‍लांट में चोरी-महेन्‍द्र सिंह, शिव सिंह, सिकंदर व गुरजं‍ट सिंह गिरफ्तार
Theft in solar plant- Mahendra Singh, Shiv Singh, Sikandar and Gurjant Singh arrested

बीकानेर, (समाचार सेवा) सोलर प्‍लांट में चोरी-महेन्‍द्र सिंह, शिव सिंह, सिकंदर व गुरजं‍ट सिंह गिरफ्तार, पूगल थाना पुलिस ने बांदरवाला स्थित डी-1 सिक्‍यूरिटी सर्विस फोर्स एसजेवीएनल-1 जीडब्‍ल्‍यू सोलर प्लांट से केबल, तार व अन्य उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिह, एएसआई बाबूलाल ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। चोरों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से 1Cx240 Sq mm 1Cx300 Sq mm केबल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले गांव बांदरेवाला निवासी 24 वर्षीय महेन्‍द्र सिंह राजपूत पुत्र नरू सिंह, 22 वर्षीय शिवसिंह राजपूत पुत्र आशुसिंह तथा चोरी का माल खरीदने वाले अनूपगढ़ में घड़साना निवासी 40 वर्षीय सिंकदर सिंह रामदासिया सिख पुत्र गुरजंट सिंह तथा 65 वर्षीय पहलवान ओड पुत्र वरियाम को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले करीब एक साल से सोलर प्लांट में चोरी हो रही थी।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव करणीसर भाटियान निवासी तथा बांदरवाला स्थित डी-1 सिक्‍यूरिटी सर्विस फोर्स एसजेवीएनल 1 जीडब्‍ल्‍यू प्‍लांट के सुपरवाईजर 29 वर्षीय बलवंतसिंह राजपूत पुत्र भंवरसिंह ने 30 सितंबर को पुलिस को रिपोर्ट दी कि सोलर प्‍लांट से 20 जुलाई से 26.सितंबर तक लगातार सामान की चोरी हुई। चोर 1CX240 SQ MM DC कुल 3000 मीटर केबल चोरी हो गई।

गाडी की लाईट को देखकर भाग गये थे चोर

बलवंत ने बताया कि 26 सितंबर को चोर दूर से गाडी की लाईटों को देखकर भाग गये थे। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। एएसआई बाबूलाल को जांच सौंपी गई है। आरोपियों से साथी गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

चोरों को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेन्‍द्र सिंह, एएसआई बाबूलाल, कांस्‍टेबल, जगदीश, अविनाश व चुन्नीनाथ शामिल रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!