×

कोलायत क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

Energy Minister reviewed the situation of water logging in the villages of Srikolayat area

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। ऊर्जा मंत्री ने श्रीकोलायत क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के  विभिन्न गांवों का दौरा किया और भारी वर्षा के कारण खेतों एवं घरों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने जल भराव से उत्पन्न समस्याओं की स्थिति देखते हुए दियातरा गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां पर भारी बारिश से घरों एवं किसानों के खेतों में खड़ी फसलों का काफी नुकसान हुआ है। इसके मद्देनजर मंत्री भाटी ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करवाकर उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए।

उच्च स्तरीय व्यवस्था के दिये निर्देश

साथ ही प्रशासन को आपदा प्रबंधन हेतु उच्च स्तरीय व्यवस्था कर आमजन को राहत एवम सहायता दिलवाने के निर्देश भी प्रदान किए है। मंत्री भाटी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा कर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन करवाकर राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

सुख-दुख में धैर्य रखना ही भागवत कथा का सार – पंडित अविनाश व्‍यास

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। सुख-दुख में धैर्य रखना ही भागवत कथा का सार – पंडित अविनाश व्‍यास, कथावाचक पंडित अविनाश व्यास ने कहा कि हमें श्री कृष्णा के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि सुख दुख के समय मनुष्य को धैर्य रखे। 

The-essence-of-Bhagwat-Katha-is-to-have-patience-in-happiness-and-sorrow-–-Pandit-Avinash-Vyas-300x157 कोलायत क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

व्‍यास  मुरलीधर व्यास कॉलोनी के आज़ाद पार्क में भागवत कथा के दौरान प्रवचन कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि भागवत कथा का सार भी यही है। इस अवसर पर नन्द उत्सव का आयोजन हुआ। आयोजन में ओमप्रकाश पुरोहित ने नन्दबाबा बनकर श्री कृष्णा को गोकुल पहुंचाया।

सुरेंद्र स्वामी, मखन, नथमल व्यास, हरीश व्यास, सुमन पुरोहित, जीतू सहित मोहल्लेवासियो ने शिरकत की.भागवत कथा मैं गायक कलाकार शंकर व्यास और व टीम ने कथा मैं भजन से माहौल कृष्णामय बनाया।

सीओ शालिनी बजान ने किया शीश का दानी फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। सीओ शालिनी बजान ने किया शीश का दानी फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन, श्री श्याम बाबा जी की कथा की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म शीश का दानी के पोस्‍टर का विमोचन शुक्रवार को सीओ सदर शालिनी बजाज, भाजपा नेता महावीर रांका, व्यापारी-उद्योगपति जुगल राठी द्वारा किया गया है।

CO-Shalini-Bajan-released-the-poster-of-film-Sheesh-Ka-Dani-300x160 कोलायत क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

प्रेमी श्री श्याम दरबार संघ की तरफ से बनाई गई इस फिल्म की लांचिंग 3 अगस्त को श्याम बाबा जी के दरबार में श्री श्याम भक्तों द्वारा की जायेगी। एसपी तेजसविनी गौतम ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी है।  इस श्याम बाबा जी की कथा के लेखक कमल मारू हैं। संगीत गोपाल चौधरी ने दिया है।

सिंगर नरोतम रंगा और रोहित बोड़ा ने अपनी आवाज से सजाया है। फिल्म को हेमंत सांखला ने फिल्माया है और एडीटिंग दिनेश ओझा द्वारा की गयी है वहीं निर्माता करणवीर सोनी है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!