×

जो किया, जन हित में किया-डॉ. नीरज के पवन

Whatever was done was done in public interest – Dr. Neeraj K. wind

निवर्तमान संभागीय आयुक्त डॉ. पवन को दी विदाई

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। जो किया, जन हित में किया-डॉ. नीरज के पवन, निवर्तमान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि अधिकारी आम आदमी का दर्द समझते हुए संवेदनशीलता से काम करें और हर एक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राहत दें।

डॉ. पवन ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि वे बीकानेरवासियों की ओर से मिले प्यार और स्नेह से अभिभूत हैं। इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने आमजन की पीड़ा को समझते हुए राहत देने का प्रयास किया। उन्‍होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्‍होंने बीकानेर संभाग में जो भी कार्य किया जनहित में किया।

समारोह में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, उपनिवेशन आयुक्त प्रदीप के गावंडे ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, निजी सहायक रतन सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी धनपाल मीना, तहसीलदार दिव्या चावला, मोहित जोशी आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!