×

सांवरलाल की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी मनोज जाट गिरफ्तार

Main accused sanwarlal's murder Manoj Jat arrested

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सांवरलाल की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी मनोज जाट गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने कालूबास निवासी सांवरमल सुथार की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी मनोज जाट को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी जाट को फरारी के दौरान हनुमानगढ जिले के संगरिया के रेलवे स्‍टेशन से हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी हुलिया बदल कर राज्‍य के आसपास के प्रदेशों में घूम रहा था।

Main-accused-sanwarlals-murder-Manoj-Jat-arrested1-300x224 सांवरलाल की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी मनोज जाट गिरफ्तार
Main accused sanwarlal’s murder Manoj Jat arrested1

उसे रेल यात्रा के दौरान पहचाना गया और बाद में संगरिया स्‍टेशन पर दबोच लिया गया। जानकारी में रहे कि आरोपी मनोज जाट व उसके साथियों ने तोलियासर भैरूंजी के मेले में पैदल जा रही लड़कियों से छेड़खानी की थी।

मृतक सांवरमल सुथार ने आरोपियों को टोका था। आरोपियों ने सांवरलाल की चाकू मार कर हत्‍या कर दी। हत्‍या का यह मामा 9 सितंबर को दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल के हैड कांस्‍टेबल दीपक यादव की मदद से आरोपी मनोज जाट को वारदात के 72 घंटे बाद ही दबोच लिया।

जबकि आरोपी हुलिया बदलकर रिषिकेश, मुक्‍तेश्‍वर धाम, अम्रतसर, जालंधर, फरीदकोट, भटिंडा व संगरिया तक भाग चुका था। आरोपी को दबोचने में प्रमुख भुमिका हैड कांस्‍टेबल भगवानाराम, कांस्‍टेबल पुनीत कुमार, श्रीकिशन तथा अजित सिंह की रही।

कांस्‍टेबल गोगराज ने थाना स्‍तर पर कॉल डिटेल विश्‍लेषण किया। कांस्‍टेबल गोरखाराम ने सूचनाओं का संकलन किया।

कांस्‍टेबल राजवीर ने आरोपी के परिजनों व दोस्‍तों से पूछताछ की। चालक रामनिवास की टीम के सहयोगी की भूमिका रही।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!