सीसीटीवी में कैद होगा विश्व प्रसिद चूहों वाली माता मंदिर का शारदीय नवरात्र का पूरा मेला
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीसीटीवी में कैद होगा विश्व प्रसिद चूहों वाली माता मंदिर का शारदीय नवरात्र का पूरा मेला, शारदीय नवरात्र में देशनोक में 26 सितंबर को होने वाला विश्व प्रसिद चूहों वाली माता मंदिर का पूरा मेला सीसीटीवी कैमरों में कैद होगा।
मेले की तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल तथा एसपी योगेश यादव ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। प्रबंधन कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की। कलक्टर कलाल ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी।
आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेला स्थल के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा तथा सम्पूर्ण मेला स्थल के सीसीटीवी कैमरों को इस नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा।
कलक्टर ने कहा कि नवरात्रा मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। इसके मद्देनजर दर्शनार्थियों के प्रवेश और निकासी का प्रभावी प्रबंधन किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि मेले में पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। पुलिस एवं ट्रस्ट के प्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। मेले के निकासी स्थल से कोई भी प्रवेश नहीं करें।
कलक्टर एवं एसपी ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, एसडीएम अशोक बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
Share this content: