अंग्रेजी की कार्यशाला में हुई कहानियां लिखने व उनके फिल्मांकन की बारीकियों पर गहन चर्चा

In-depth discussion on the nuances of writing and filming stories in the English workshop
In-depth discussion on the nuances of writing and filming stories in the English workshop

बीकानेर, (समाचारसेवा)। अंग्रेजी की कार्यशाला में हुई कहानियां लिखने व उनके फिल्मांकन की बारीकियों पर गहन चर्चा, राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंग्रेजी कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। कार्यशाला में कहानियों को लिखने एवं उनका फिल्मांकन की बारीकियों पर गहन चर्चा हुई।

इस कार्यशाला में शामिल हुए विद्यार्थियों को कहानी लेखन व फिल्मांकन की प्रायोगिक जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में जयपुर के अरविन्द स्टुडियो के संचालक, डॉक्यूमेन्ट्री निर्माता व यूनिसेफ से जुड़े हुए अरविन्द जोधा ने विद्यार्थियों एवं संकाय संदस्यों से संवाद किया।

जोधा ने चित्रों के माध्यम से कहानियों को लिखने की कला तथा फिल्मांकन कला की लाइव जानकारी बताई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कई लघु फिल्में भी दिखाई गईं। कार्यक्रम में डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह, भाषा प्रयोगशाला की प्रभारी डॉ. सोनू शिवा, रूक्टा महामंत्री डॉ. विजय ऐरी, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. दिव्या जोशी डॉ. शशिकांत आचार्य, डॉ. मनीष महर्षि एवं पूनम चारण ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संचालन सम्पत भादू ने किया।