बलिदानी व्यक्ति होता है कुल का गौरव : मुनि भूपेंद्र कुमार

A sacrificial person is the pride of the family Muni Bhupendra Kumar
A sacrificial person is the pride of the family Muni Bhupendra Kumar

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बलिदानी व्यक्ति होता है कुल का गौरव : मुनि भूपेंद्र कुमार, मुनि भूपेंद्र कुमार जी ने कहा कि बलिदान करने वाला व्यक्ति ही कुल का गौरव होता है। मुनिश्री रविवार दोपहर को पूनरासर बालाजी के मुख्य पुजारी रतन लाल  बोथरा के आवास पर प्रवचन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इसलिए अपने कुल के बारे में उसको अवश्य ही जानकारी रखनी चाहिए। मुनिश्री ने बताया कि पूनरासर बालाजी के पुजारी लोग बोथरा परिवार के हैं। उन्होंने बताया कि पूनरासर बालाजी हैं वह मेवाड़ के देलवाड़ा के राजा थे। महाराजा बोहित्य कुमार उनके 35 लड़के थे बड़ा लड़का करण उनका उत्तराधिकारी बनता है 34 लड़के पूरे हिंदुस्तान में फैल जाते हैं जो आगे जाकर बोथरा कुल कहलाता है।

पूनरासर बालाजी बोथरा कूल के गौरव कहलाए। इस अवसर पर मुनि भूपेंद्र कुमार जी द्वारा रचित पूनरासर बालाजी की आरती का भी सामूहिक रूप से संगान किया गया। कार्यक्रम में कटक निवासी मोहन लाल सिंघि, गंगानगर हनुमानगढ़ अंचल तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी ने भी विचार रखे।

गंगाशहर निवासी राजेंद्र बोथरा जन प्रस्तुत किए। हैदराबाद निवासी विजय कुमार बोथरा, त्रिपुर निवासी ताराचंद बोथरा, हैदराबाद निवासी प्रेम खटेड सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।