×

भाटी सर की क्लास में बच्चों ने सीखा कराटे, ताईक्वांडो, लाठी चलाना और गीता के श्लोक

In Bhati sir's class, children learned karate, taekwondo, sticks and verses of Gita

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाटी सर की क्लास में बच्चों ने सीखा कराटे, ताईक्वांडो, लाठी चलाना और गीता के श्लोक, राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा संचालित शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का पांचवा आयोजन रविवार को पवनपुरी स्थित श्रीराम मंदिर पार्क में सम्पन्न हुआ।

शिविर में शिक्षार्थी बच्चों ने संस्कृत के श्लोक सीखने के साथ ही कराटे, ताइक्वांडो व लाठी चलाने का भी प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा कि सर्वसमाज के शिक्षार्थियों के लिए गीता ज्ञान एवं शारिरिक दक्षता प्रशिक्षण एक अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे शस्त्र एवं शास्त्र का ज्ञान सर्वसमाज की आवश्यकता होगी।

भाटी ने बताया कि गत सम्पन्न चार शिविरों में सर्वसमाज के अनेको शिक्षार्थियों ने संस्कृत भाषा एवं गीता ज्ञान सम्रद्धि, कराटे, ताईक्वांडो, लाठी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। रविवार को हुए शिविर में वेदप्रकाश ने गीता श्लोकों का उच्चारण के साथ संस्कृत अध्यापन करवाया। कराटे प्रशिक्षक हेमलता योगी ने उपस्थित शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा के गुर बताए और अभ्‍यास करवाया।

लाठी प्रशिक्षक चोरूलाल व सुमेरसिंह ने सफल दण्ड का अभ्‍यास करवाने के दौरान बच्चे और बच्चियों ने पहली बार लाठी चलाई। शिविर में सर्वसमाज के भगवती प्रसाद गौड् पूर्व पार्षद, गोपीकिशन गहलोत पूर्व पार्षद, जवानाराम नायक, पुनीत ढाल, सतपाल नायक,

राजकुमार जीनगर, किसान संघ के नरेंद्र आर्य, मोहनसिंह नाल,रणवीर सिंह नोखड़ा, चम्पक यादव, प्रदीप सारडा, दुर्गाशंकर स्वामी, जयनारायण मारू का सक्रिय सहयोग रहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!