फायरिंग कर किया जानलेवा हमला, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। फायरिंग कर किया जानलेवा हमला, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, नोखा थाना पुलिस ने एक दो भाईयों को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने, तलवार, पाइप व रॉड से हमला करने तथा वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस हमले में एक भाई के सिर पर गोली तथा दूसरे भाई के पैर में गोली लगी है। दोनों युवकों को बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों में से एक बीकानेर के डूंगर कॉलेज के छात्र वीरेंद्र बिश्नोई ने रविवार सुबह पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को वह अपने भाई विक्रम के साथ एक मंदिर जा रहा था।
मन्दिर के पास सुरेन्द्र मण्डा व राजेन्द्र बैठे थे। आरोपियों ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया जो दो सफेद रंग कैम्पर में बैठकर आये। आरोपी ओमप्रकाश भी दौ कैम्पर गाडी लेकर आया।
इन वाहनों से बनवारी, ओमप्रकाश, सुनिल उर्फ किलिया, भंवरलाल, रामचन्द्र, धीरज, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, विजय उर्फ बिल्ला मौके पर पहुंचे। आरोपी बनवारीलाल, राजेन्द्र, भंवरलाल के हाथों में बन्दूक व पिस्तौल थी।
आरोपियों ने फायरिंग की। इसमें वीरेंद्र के सिर पर गोली लगी। छोटे भाई विक्रम के पैर में एक गोली लगी। आरोपियों ने युवकों पर तलवार और बंदूक के बट से भी हमले किए गए। परिवादियों के पिता भूपराम के मौके पर पहुंचने पर भी आरोपियों ने फायरिंग की। परिवादी वीरेंद्र व विक्रम की गाड़ियों को क्षति पहुंचाई गई।
परिवादी नोखा के गांव रासीसर निवासी 17 साल के विरेन्द्र बिश्नोई पुत्र भूपराम ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शनिवार की शाम लगभग साढे पांच बजे उसे व उसके भाई को जान से मारने की नियत से उन पर बंदूक व पिस्तौल से फायर किए। तलवार, पाइप व रॉड से हमला किया।
कैम्पर वाहन को क्षतिग्रस्त किया। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी जेडी मगरा निवासी विजय उर्फ बिल्ला, सुरेन्द्र, बनवारी, ओमप्रकाश, सुनील, भंवरलाल, रामचन्द्र, धीरज, राजेन्द्र के के खिलाफ आईपीसी व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच एएसआई सुरेश सिंह को सौंपी गई है।
Share this content: