×

चूरू डीएसटी की गाड़ी ठोक कर बीकानेर आए दो बदमाशों को दबोचा

Caught two miscreants who came to Bikaner after hitting Churu DST car-1

देशनोक थानाधिकारी ने किए हवाई फायर

बीकानेर, (समाचारसेवा)। चूरू डीएसटी की गाड़ी ठोक कर बीकानेर आए दो बदमाशों को दबोचा, देशनोक थाना पुलिस ने चूरू जिले की डीएसटी की गाड़ी ठोक कर सफेद स्विफ्ट कार में बीकानेर आए दो बदमाशों को दबोचा है। थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पकडे गए बदमाशों में बीकानेर की पांचू पंचायत समिति के गांव भादला के निवासी 30 वर्षीय राजूराम जाट पुत्र रामलाल तथा जोधपुर में चम्पासर, भोजासर निवासी 34 वर्षीय गणेशाराम जाट पुत्र भैराराम जाट शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चूरू पुलिस से बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चूरू डीएसटी की गाड़ी ठोककर सफेद स्विफ्ट कार आरजे 07 टीए 4559 बीकानेर की तरफ आई है।

इस कार में 4-5 बदमाश हैं। पुलिस को पता चला कि बदमाश नोखा-देशनोक होते हुए बीछवाल पहुंच रहे हैं। तब बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने नाकाबंदी लगाई। बदमाशों ने कार वापिस घुमा ली। पुलिस ने कार का पीछा भी किया। बाद में देशनोक पुलिस को सूचना दी गई।

थानाधिकारी संजय सिंह मय जाब्ते ने देशनोक में नाकाबंदी लगाई। बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ कार कस्बे में घुसा दी। बदमाशों ने पुलिस वाहन को दो बार टक्कर मारी। थानाधिकारी संजय सिंह ने आत्मरक्षा में तीन हवाई फायर किए। बदमाशों को काबू कर लिया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!