×

आयकरदाता कारोबारियों को रिटायरमेंट पर पेंशन दे सरकार – व्‍यापारी

Government should give pension to income tax payers businessmen on retirement

चालीसवें राष्‍ट्रीय व्यापारी दिवस पर हुई वेबिनार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आयकरदाता कारोबारियों को रिटायरमेंट पर पेंशन दे सरकार – व्‍यापारीए 40 वें राष्‍ट्रीय व्यापारी दिवस पर भारतीय उद्योग व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित वेबिनार मेंबीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद् के अनंतवीर जैन, महावीर दफ्तरी आदि उपस्थित रहे।

वेबीनार में देश के विभिन्न औद्योगक एवं व्यापारिक संगठनों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह को उद्यमियों एवं व्यापारियों की पीड़ा से अवगत करवाया।

औद्योगक व व्यापारिक संगठनों ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में उद्यमी व व्यापारी वर्ग का महत्त्वपूर्ण किरदार होता है प्रत्येक कारोबारी समय पर टेक्स चुकाकर देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सहयोग करता है ऐसे में केंद्र सरकार को आयकरदाताओं को उनके कारोबार से रिटायरमेंट पर पेंशन देनी चाहिए तथा उनका दुर्घटना बीमा होना चाहिए।

एफएसएसएआई के नियमों में सरलीकरण करना चाहिए। औद्योगक एवं व्यापारिक संगठनों ने छोटे शहरों में पनप रहे आॅनलाइन बाजार पर लगाम लगाने, पुराने उद्योगों के लिए भी विशेष पैकेज लाने, कृषि आधारित उद्योग के विकास हेतु अन्य प्रान्तों से आयातित कच्चे माल पर लागू मंडी शुल्क में भूतलक्षी प्रभाव से छूट प्रदान करने व दलहन को वायदा बाजार से मुक्त रखने की मांग रखी।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!