×

रामपुरा गोली कांड  में निर्मल देवड़ा भी गिरफ्तार

Nirmal Deora also arrested in Rampura firing case

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रामपुरा गोली कांड  में निर्मल देवड़ा भी गिरफ्तार, रामपुरा गोली कांड मामले में पुलिस ने निर्मल देवड़ा नामक एक और व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। निर्मल पुरानी गिनानी क्षेत्र के एक मकान में दुबका हुआ था। जिला पुलिस की स्‍पेशल टीम डीएसटी व नयाशहर थाना पुलिस ने पुख्‍ता सूचना होने पर घेराबंदी कर देवड़ा  को दबोच लिया।

देवड़ा पर आरोप है कि उसने गत शुक्रवार 4 जून को क्षेत्र निवासी भवानीसिंह पर गोली चलाने वाले के आरोपी मनीष खत्री व तौहिद अहमद को हथियार उपलब्‍ध कराये थे। पुलिस अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें 6 लोगों को इस गोली कांड के बाद क्षेत्र में शांति भंग होने की आंशका के चलते दीपक अरोडा आदि को गिरफ्तार किया था।

https://samacharseva.in/manish-and-tauhid-who-shot-at-bhavani-singh-have-a-criminal-record-deepak-aroda-got-bail/

इनमें मनीष, तौहिद को दो दिन की रिमांड के बाद न्‍यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है जबकि दीपक अरोडा सहित पांच अन्‍य लोगों को एडीएम सिटी कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इस मामले में अपनी रिमांड अवधि के दौरान मनीष व तौहिद ने पुलिस को इस षडयंत्र में निर्मल देवड़ा के शामिल होने व हथियार उपलब्‍ध कराने की बात कबूली थी। उसके बाद से पुलिस ने निर्मल देवड़ा को दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया था।

https://samacharseva.in/rampura-basti-firing-case-deepak-aroda-sent-to-jail-remaining-five-released-on-bail/

गुरुवार को जिला पुलिस की स्‍पेशल टीम व नयाशहर थाने के हैड कांस्‍टेबल गजेन्‍द्र की सूचना के आधार पर देवड़ा को पकड़कर नयाशहर थाने की हवालात में पहुंचा दिया गया। देवड़ा को दबोचने वाली टीम में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण, डीएसटी के एसआई रामकरण, हैड कांस्‍टेबल कानदान, दीपक यादव, अब्‍दुल सत्‍तार, कांस्‍टेबल महावीर, दिलीप सिंह, वासुदेव पूनमचंद व लखविन्‍द्र शामिल रहे।

https://samacharseva.in/after-firing-deepak-aroda-said-bhavani-singh-you-survived-today-will-not-leave-without-killing-next-time/

गत शुक्रवार को चली थी रामपुरा में गोली

गत शुक्रवार को रामपुरा बस्‍ती निवासी मनीष खत्री व तौहिद अहमद ने रामपुरा बस्‍ती के ही निवासी भवानीसिंह की हत्‍या करने की नियत से उस पर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में भवानी सिंह बच गया। उसने आरोप लगाया कि मनीष व तौहिद ने दीपक अरोडा व अमरजीत शर्मा के इशारे पर गोली चलाई। वहीं मनीष व तौहिद ने इस मामले में निर्मल देवडा का भी नाम लिया। पुलिस जांच जारी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!