Bikaner News
Featured
SAMACHAR SEVA CORONA NEWS
#bikanernews, bikaner, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner politics, bikaner samachar, CORONA UPDATE BIKANER, COVID UPDATE BIKANER, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, SAMACHARSEVA CORONA NEWS, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
शनिवार को आए 25 नए संक्रमित, कुल पहुंचे 1700 के करीब
बीकानेर(samacharseva.in)। शनिवार को आए 25 नए संक्रमित, कुल पहुंचे 1700 के करीब, जिले में शनिवार को अभी अभी आई रिपोर्ट में 25 पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए है। इसी के साथ जिले में अब तक कुल 1696 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है और अब तक कुल 40 मौते दर्ज की गई है।
कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, इससे पहले शुक्रवार को 2648 सैंपल की रिपोर्ट में से 61 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिले में अब तक लगभग 58 हजार सैंपल िलिये जा चुके हैं। श्रीडूंगरगढ, कोलायत, नोखा, खाजूवाला आदि क्षेत्रों से भी मरीज सामने आए है। अब तक जिले में कुल संक्रमितो का आंकडा 1677 तक पहुंच गया है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि अब तक 905 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जिनमें 57 लोग शुक्रवार को अपने घर गए है। अभी जिले में 727 एक्टिव केस है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 10 मरीज भर्ती है।
बीकानेर(samacharseva.in)। जिले में शनिवार को अभी अभी आई रिपोर्ट में 25 पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए है। इसी के साथ जिले में अब तक कुल 1696 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है और अब तक कुल 40 मौते दर्ज की गई है।
कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, इससे पहले शुक्रवार को 2648 सैंपल की रिपोर्ट में से 61 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिले में अब तक लगभग 58 हजार सैंपल िलिये जा चुके हैं। श्रीडूंगरगढ, कोलायत, नोखा, खाजूवाला आदि क्षेत्रों से भी मरीज सामने आए है। अब तक जिले में कुल संक्रमितो का आंकडा 1677 तक पहुंच गया है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि अब तक 905 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जिनमें 57 लोग शुक्रवार को अपने घर गए है। अभी जिले में 727 एक्टिव केस है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 10 मरीज भर्ती है।
Share this content: