×

शराब के कारण प्रदेश में बढ़ रहे है अपराध – पूनम

poonam ankur chhabada

जयपुर, (समाचार सेवा) प्रदेश में शराब के कारण आये दिन हत्या, लूटपाट, एक्सीडेंट बढ़ रहे है पुरे प्रदेश का माहौल बद से बद्तर हो चूका है पर सरकार मौन धारण कर शराब मफ़ियाओं का पक्ष ले रही है, सम्पूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने आज हनुमानगढ़ के मिर्जा वाला मेर में हुए दलित के दर्दनाक हत्याकांड पर बोलते हुए कहा।

पूनम अंकुर छाबडा ने शराब के अवैध व्यपार को रोकने के प्रयास पर हनुमानगढ़ के मिर्जा वाला में हुए हत्याकांड पर दुख प्रकट करते कहा की इस तरह की घटना सरकार की नाकामी सिद्ध करने को काफ़ी है, एक बाल बच्चे दार गरीब दलित व्यक्ती की क्या गल्ती थी उसने तो सिर्फ अपने घर के पास अवैध शराब ना बेचने का आग्रह किया और वो भी अवैध बिक्री का विरोध किया पर सरकार की छत्र छाया में पळ रहे शराब माफियाओं ने दलित महेन्द्र नायक की खुलेआम हत्या कर उसके छोटे छोटे बच्चो को अनाथ कर दिया।

पूनम अंकुर छाबडा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में बेख़ौफ़ फैल रहे शराब व्यपार को रोकने का आग्रह करते कह की इस प्रकार के कांड पर सरकार को तुंरन्त एक्शन लेना होगा नहीं तो प्रदेश के हालात काबू से बहार हो जाएंगे साथ ही पूनम अंकुर छाबडा ने दलित महेन्द्र के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए मर्तक परिवार को सरकार की ओर से सहायता की मांग रखी है।

वंही अवैध शराब की खुलेआम बिक्री यानी आबकारी विभाग की लापरवाही का नतीज़ा है इसलिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी उचित कार्यवाही की मांग करते कहा की प्रदेश सरकार को प्रदेश के सुख अमन चैन के लिए सम्पूर्ण शराब बंदी जल्द से जल्द लागू करनी चाहिये।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!