×

धीमे चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के लिये की कार्यशाला

Ramesh Tambia -Workshop to complete slow running works on time-4

नाबार्ड की कार्यशाला में अधिकारियों से मांगा काम का लेखा-जोखा

Workshop-to-complete-slow-running-works-on-time-2-300x160 धीमे चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के लिये की कार्यशाला

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) धीमे चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के लिये की कार्यशाला, नाबार्ड बीकानेर द्वारा सोमवार को होटल सागर पैलेस में आरआईडीएफ के अंतर्गत राज्य सरकार को वित्तीय सहायता के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यो को और बेहतर ढंग से अंतिम रुप देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Workshop-to-complete-slow-running-works-on-time-300x158 धीमे चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के लिये की कार्यशाला
Workshop to complete slow running works on time

कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने बीकानेर जिले में किये जा रहें कार्यो की संभागवार तथा विभागवार समीक्षा करते हुए सभी कार्यो को तय समय में पूरा करने हेतु सहयोग मांगा।

कार्यशाला में शामिल अधिकारियों को आरआईडीएफ के अंतर्गत बीकानेर में चल रही 210 परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति तथा धीमी गति से चल रहे कार्यो तथा अभी तक प्रारंभ न हुए कार्यो में आ रही समस्याओं के शीघ्र निपटान को कहा गया।

उन्होने जिले में आरआईडीएफ के सहयोग से उपनी-डूंगरगढ़ में चल रहें मॉडल स्कूोल के कार्य को शीघ्रतिशीघ्र पूरा करते हुए छात्राओं को अगले सत्र में सभी आवश्येक सुविधाओं के साथ स्कूल प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया।

बीकानेर जिले में पीडब्‍ल्‍यूडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी सडकों तथा दूसरें गॉवों से जोड़ने वाली सड़को को शीघ्र पूरा करते हुए किसानों को लाभ पहुंचानें पर बल दिया।

Workshop-to-complete-slow-running-works-on-time-1-300x153 धीमे चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के लिये की कार्यशाला

आरआईडीएफ के अंतर्गत बीकानेर श्रीगंगानगर हाईवे पर अरजनसर तथा महाजन जैसे दूरदराज के क्षेत्रों को चिकित्साई सुविधाएं उपलब्ध हो सकी है।

गुप्‍ता ने बताया कि आरआईडीएफ के माध्यम से बीकानेर की लाइफ लाईन इंदिरा गांधी नहर की भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

Workshop-to-complete-slow-running-works-on-time-3-300x162 धीमे चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के लिये की कार्यशाला

कार्यशाला में पीडब्‍ल्‍यूडी, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, पीएचईडी, वेटरनरी विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग तथा राजस्थान वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के संभाग स्तरीय विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

कार्यशाला का संचालन नाबार्ड बीकानेर के सहायक महाप्रबंधक रमेश ताम्बिया ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!