कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के श्रमिक, कर्मकार नहीं कर सकेंगे कोई काम
निषेधाज्ञा क्षेत्र से कोई बाहर नहीं आएगा – कलक्टर
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि है कि मोडिफाइड लॉकडाउन के दौरान किसी भी स्थिति में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के श्रमिक अथवा अन्य कार्य करने वाला व्यक्ति कार्य पर नहीं आ सकेगा।
गौतम बुधवार को अपने कक्ष में विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो कार्य अनुमत किए गए हैं उनको शुरू करते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक रूप से हो। ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिक कार्य स्थल पर ही रहे और वे बार-बार गांव नहीं जाएं।
गौतम ने कहा कि अगर किसी अभियंता को ऐसा लगता है कि निर्माण कार्य के लिए किसी सामग्री की जरूरत के लिए कोई दुकान अथवा संस्थान खुलवाना आवश्यक है तो संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट को लिखित में दिया जाए ताकि संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट दुकान अथवा संस्था कुछ समय के लिए खुलवा कर सामान की उपलब्धता करवा सकें। ग्रामीण क्षेत्र में जो कार्य हो रहे हैं वहां सभी श्रमिक उसी गांव के अथवा आसपास के हो। भारतमाला प्रोजेक्ट, पीएचडी, एनएच, एनएचआई के अपने श्रमिकों को कार्यस्थल पर कैंप में ही रखे।
जो लेबर कार्य कर रही है उसकी संपूर्ण जानकारी ठेकेदार के पास होनी चाहिए। निर्माण कार्यों के लिए सामान की जरूरत है वह सब गुड्स कैरियर के माध्यम से मंगवाई जा सकती है। बैठक नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग बसंत आचार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दीपक बंसल, आरयूआईडीपी के डी के मित्तल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता व आरएसएलडीसी के अभियंता उपस्थित थे।
सीमान्त क्षेत्र विकास के कार्य शीघ्र शुरू करें
गौतम ने बताया कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं वे सभी कार्य तुरंत शुरू किए जा रहे हैं। पाइप लाइन डालने जैसे कार्य कोरोनावायरस के तहत जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जो कार्य चल रहे हैं उनको प्रोटोकॉल की पालना करते हुए शुरू किया जा सकता है।
राहत सामग्री के लिए डॉ. कल्ला को सौंपा एक करोड़ का सहयोग
जयपुर, (samacharseva.in)। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी रिन्यू पॉवर प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने बुधवार को जयपुर में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से भेंट कर कोविड-19 राहत कोष में 50 लाख रुपये का सहयोग एवं प्रदेश के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की राहत सामग्री देने का आशय पत्र सौंपा।
नवीकरणीय के महाप्रबंधक प्रमोद सिंह चौहान ने बताया कि कम्पनी द्वारा राहत सामग्री के तहत राज्य में कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों और कमजोर तबके के परिवारों को सूखा राशन, हाइजैनिक किट्स आदि प्रदान कर सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे।
बीज को बाजरी व तीज को बनेगा गेहूं का खीचड़ा
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानरे स्थापना दिवस पर स्थानीय घरों में 25 अप्रैल की शाम को बाजरी का तथा 26 अप्रैल अक्षया तृतीया के दिन सुबह गेहूं का खीचड़ा व इमलानी बनायी जाएगी। समाजशास्त्री श्रीमती आशा जोशी ने बताया कि बीकानेर के 533 वें नगर स्थापना दिवस पर इस बार लॉकडाउन होने के कारण पतंगे नहीं उडाई जाएंगी। श्रीमती जोशी ने बताया कि खीचड़ा बनाने की तैयारी मंगलवार- बुधवार को हमाम दस्ते में कूटकर की जा चुकी है। श्रीमती भंवरी देवी जोशी ने बताया कि खीचडे में उचित मात्रा में मूँग मिलाकर उसे पानी डालकर कूटा जाता है। उन्होंने बताया कि खीचडे को हमाम दस्ते में कूटने से इसका असली स्वाद आता है।
जनसंपर्क अलंकरण गोस्वामी को, जोशी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’
बीकानेर, (samacharseva.in)। जनसंपर्क दिवस पर सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी रवि गोस्वामी को इस वर्ष का जनसंपर्क रत्न अलंकरण तथा जनसंपर्क विभाग के पूर्व वरिष्ठ फोटोग्राफर हरिदत्त जोशी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से विभूषित किया जाएगा।
पब्लिक रिलेसंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की बीकानेर संभाग के प्रतिनिधि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने बताया कि सम्मान समारोह लॉकडाउन के बाद अनुकूल परिस्थितयां होने पर आयोजित किया जाएगा।
विश्व पृथ्वी दिवस पर लगाये पौधे
बीकानेर, (samacharseva.in)। विश्व पृथ्वी दिवस पर नत्थूसर बास में योग गुरू दीपक शर्मा, रविप्रकाश, राजकुमारी शर्मा ने पौधे रोपकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर योग गुरू दीपक शर्मा कहा कि अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण एवं भावी पीढ़ी को बचाना होगा। उन्होंने धरती को प्लास्टिक मुक्त करने, पेड़-पौधे लगाने और बेजुबान पशु-पक्षियों की रक्षा करने की अपील की।
महाराष्ट्र में संतो की हत्या पर बीकानेर संत समाज में रोष
बीकानेर, (samacharseva.in)। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़ा के दो संत कल्पवृक्ष गिरी और सुशील गिरी और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या से बीकानेर के संत समाज में भी भारी रोष है। संतों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीकानेर में श्रीश्री 1008 रामनाथ जी आश्रम सुजानदेसर के मंहत सूरजनाथ महाराज, कालीमाता मंदिर भीनासर के मंहत योगी दीपक नाथ, गंगाशहर में सियाराम आश्रम के मंहत श्रीश्री 108 श्री अकल भारती महामंडलेश्वर सरजू दास, शिवमंदिर आश्रम के मंहत योगी विलास नाथ ने तल्ख अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया में जूना अखाड़ा के महंत कृष्ण गिरी महाराज ने घटना को घोर निंदनीय बताया है।
हिन्दू जागरण मंच ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हिन्दू जागरण मंच ने महाराष्ट्र में संतों की हत्या के विरोध में बीकानेर कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्टट्रैक कोर्ट बना कर 7 दिन में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है। कलक्टर को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास, शैलेष गुप्ता, अनिल पुरोहित आदि शामिल रहे।
संतों की हत्या शर्मनाक-महावीर रांका
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई दो संतों व उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या पर रोष जताया है। पूर्व चैयरमेन रांका ने कहा कि धर्मप्रधान देश में संतों की इस प्रकार हत्या होना पूरे देश के लिए शर्मनाक है।
परशुराम जन्मोत्सव पर होगा 1 करोड़ मंत्रों का जाप
बीकानेर, (samacharseva.in)। विप्रफाउंडेशन के 1 करोड़ मंत्र जाप 1 लाख थाली प्रसाद के आह्वान को देशभर से समर्थन मिला है। विप्र फाउंडेशन के अंतराष्ट्रीय समन्वयक सुशील ओझा ने बताया कि रायपुर, कोलकाता, राँची, नागपुर और मुंबई इन पाँच शहरों से ही 80 हजार थाली प्रसाद के संकल्प पूरा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि बीकानेर, खाजूवाला, बाँसवाड़ा, जोधपुर, सीकर, गुड़गाँव, उदयपुर, भरतपुर, औरंगाबाद व हरिद्वार इन 10 स्थानों से 70 लाख मन्त्रों के संकल्प प्राप्त हुए है। विफा युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि बीकानेर में लालेश्वर महादेव मठ के अधिष्ठाता संवित सोमगिरि जी महाराज, प.मखन्नलाल व्यास शास्त्री, प. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा प.राजेन्द्र किराडू ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने का आह्वान किया है। बीकानेर कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि बीकानेर की सात तहसीलों में प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, युवा अध्यक्ष दीपक जोशी ने लोगों से कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागी बनने का आव्हान किया है।
कृषि विवि बीएएसी अंतिम वर्ष (ऑनर्स) कृषि प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एस.सी. अंतिम वर्ष (आनर्स) कृषि, प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 के एक संघटक महाविद्यालय और ग्यारह सम्बद्ध महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 933 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Share this content: