महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण हाट में मिली स्थायी दुकानें
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण हाट में मिली स्थायी दुकानें, जिला उद्योग केन्द्र ने 7 महिला स्वयं सहायता समूहों को व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट बाजार में स्थायी दुकाने आबंटित की हैं।
इन दुकानों का उद्घाटन मंगलवार को कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया। इस अवसर पर कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण हाट बाजार में स्थायी दुकानें खुलने से इन समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक नियमित बाजार मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण हाट में भुजिया, पापड़ आचार, बड़ी, खेस, दरी चद्दर, कंबल, पायदान, वॉल क्लोक, कशीदाकारी, कपड़े , चूड़ी, आदि विभिन्न प्रकार के उत्पाद आमजन के खरीदने के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा को ग्रामीण हाट को अन्य एसएचजी के लिए भी दुकानें उपलब्ध करवाने को कहा।
कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, नाबार्ड के डीडीएम रमेश ताम्बिया, एलडीएम बीकानेर एम.एम.एल. पुरोहित आदि मौजूद रहे।
Share this content: