×

पूर्व मंत्री सुराना की धर्मपत्नी स्व. विमला का अंतिम संस्कार आज जयपुर में

vimla devi surana

बीकानेर, (samacharseva.in)। पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराना की धर्मपत्नी स्‍व. विमला सुराना का अंतिम संस्‍कार सोमवार सुबह जयपुर में होगा। विमला देवी का निधन रविवार 19 अप्रैल को शाम 7.30 बजे जयपुर में हो गया था।

स्‍व. श्रीमती सुराना अपने पीछे अपने पीछे दो पुत्र राजेन्द्र सुराना, जितेन्द्र सुराना एवं एक पुत्री पूर्णिमा सुराना सहित पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़कर संसार से विदा हुई। विमला सुराना के निधन के समाचार मिलने पर बीकानेर व लूणकरनसर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बीकानेर में बंशीलाल व्यास,विनोद व्यास, हर्षवर्द्धन व्यास, गिरिराज हर्ष, विनोद बोथरा, मिलाप बोथरा, श्याम  सुन्दर आसोपा, मनोज सेठिया, अशोक भंसाली, हनुमान विशनोई, श्रीनाथ सिद्ध, जाकिर हुसैन, भंवर पुरोहित ने शोक व्‍यक्‍त किया। 

धमकी दी जान ले लेंगे, पीडित ने आत्‍महत्‍या कर ली

बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर थाना पुलिस ने एक युवक को आत्‍महत्‍या के लिये दुष्‍प्रेरित करने के आरोप में बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र में लालगढ के निवासी मूलचंद, अनिल, उर्मिला, अनिता, सूनील शर्मा सुरेन्‍द्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गंगाशहर में चौपडाबाडी निवासी शंकरलाल कुम्‍हार पुत्र लक्ष्‍मण राम ने रविवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रुपये चुकाने को लेकर उसके भाई को परेशान किया, जान से मारने तक की धमकी दी। आरोपियों की धमकियों से आहत होकर उसके भाई ने शनिवार शाम को आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गिरधारी सिंह को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!