×

क्यूं कहा जा रहा है श्रीसंत IS BACK ?

sreesant

  • शुभम बांठिया

बीकानेर, (samacharseva.in)। क्‍यूं कहा जा रहा है श्रीसंत IS BACK ?, समाचार सेवा में आज जानिए भारतीय टीम के आक्रामक गेंदबाज रहे श्रीसंत के खेल जीवन में आई उथल-पुथल के बाद आज श्रीसंत कहां है और क्‍या तैयारी कर रहे है।

Why is being called “Sreesanth IS BACK” ?

Shubham Banthiya

Bikaner, (samacharseva.in). Why is Sreesanth being called IS BACK ?, know today in the news service, after the upheaval in the life of Sreesanth, who was the aggressive bowler of the Indian team, where is Sreesanth today and what is he preparing.

 

जागरूकता से ही हारेगा कोरोना- डॉक्टर बी डी कल्ला

कलाकारों की अपील की सीडी का हुआ लोकार्पण

 

बीकानेर, (samacharseva.in) ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला और उप निदेशक  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग विकास हर्ष ने  शनिवार को  डागा चैक में बीकानेर के कलाकारों द्वारा कोरोना संदेश की सीडी का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर डॉ कल्ला ने बीकानेर के कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने माया नगरी में रहते हुए भी बीकानेर वासियों को जागरूक करने के लिए जो संदेश भेजे हैं उससे निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता का संचार होगा और वे प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करेंगे।  जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनहित में जारी इस सीडी में फिल्म जगत, टीवी सीरियल में काम करने वाले बीकानेर के कलाकार ’यह रिश्ता क्या कहलाती है’ फेम चारू आसोपा , ओ माय गॉड फिल्म फेम दीपक पारीक, अभिनेत्री और मॉडल रजनी कटियार, कबीर सिंह फिल्म फेम  मॉडल और अभिनेत्री कोमल सिंह, अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट  मॉडल प्रतीक बैद, सावधान इंडिया और सीआईडी फिल्म शांतनु सुरोलिया ने अपने संदेश भेजे हैं । सीडी मीडिया बर्ड के निदेशक अक्षय आचार्य ने संपादित की है। लोकार्पण अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क  कार्यालय का स्टाॅफ एवं कला एवं संस्कृति से जुड़े लोग उपस्थित थे

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!