कौन चुरा ले गया डॉ. सचदेव के 60 लाख के गहने
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कौन चुरा ले गया डॉ. सचदेव के 60 लाख के गहने,शहर में 90 लाख रुपये के गहनों की चोरी का मामला अभी पूरी तरह से निबटा नहीं कि एक और घर से 60 लाख रुपये के गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
घर की आलमारी से सोने की 20 चूडियां, 120 ग्राम सोने का सेट, सोने के कडे, सोने की सात चेन, कान के चार झुमके, बालियां, कान के टॉपस, बाजूबंध, सोने की छड, चांदी के सिक्के काफी कुछ गायब हुआ है। हालांकि इस चोरी को लेकर ना तो परिवादी कुछ खास सक्रिय हैं और ना ही पुलिस।
गहने चोरी होने की यह रिपोर्ट भी चोरी के लगभग एक माह बाद दर्ज कराई गई है। चोर घर का ही कोई सदस्य है या कोई गिरोह इस पर ना तो घर वाले कुछ कह रहे हैं और ना ही पुलिस।
मामले की जांच एएसआई रिषि कुमार को सौंपी गई है। बहरहाल बीकानेर में न्यू शिवबाडी स्थित चाणक्य नगर के मकान नं.-9 के निवासी डॉ. योगेन्द्र नाथ सचदेव पुत्र नरेन्द्र नाथ ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को बताया कि उसके घर के बेडरूम में रखी आलमारी के लॉकर में रखे लगभग 60 लाख रुपये के गहने अज्ञात चोर ने चुरा लिये हैं।
परिवादी के अनुसार उसके घर में उसके साथ पत्नी व उसका पुत्र व पुत्रवधु रहते हैं जबकि पत्नी लकवे की बीमारी से ग्रस्त हैं। बेटा बहू घर के ग्राउंड फलोर पर रहते हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Share this content: