जब राष्ट्रपति होंगी बीकानेर में, बंद होंगे कई रास्ते, बदलेंगे रूट
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जब राष्ट्रपति होंगी बीकानेर में, बंद होंगे कई रास्ते, बदलेंगे रूट, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सोमवार को बीकानेर प्रवास तथा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों को पं. दीनदयाल सर्किल से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर करनी नगर-गांधी कोलोनी की तरफ परिवर्तित (डायवर्जन) किया जायेगा।
* कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित
जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा।
* श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित
श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा। पुगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को पुगल आरोबी से करनी नगर औधोगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सूपर मार्केट श्रीगंगानगर रोड की तरफ निकाला जायेगा।
* खेतेश्वर ऑटो मोड़ से मार्ग परिवर्तित
श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को नया बस स्टेण्ड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर पं. दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल व तिर्थम्ब की तरफ निकाला जायेगा। भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है।
* बीकानेर पुलिस की अपील
जिला पुलिस वाहन ने चालकों से अपील की है कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगन्तुकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित (डायवर्ज न) किये गये मार्ग से ही आना जाना करें।
* डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
14वें राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का उदघाटन बीकानेर में राष्ट्रपति द्वारा डॉं. करणी सिंह स्टेडियम में किया जायेगा। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। आगन्तुको को सुलभ एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु 27 फरवरी को शहर बीकानेर में यातायात का मार्ग सोमवार को परिवर्तित (डायवर्जन) किया गया है।
आमजन को स्टेडियम में पिछले द्वार से मिलेगा प्रवेश
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आमजन के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। महोत्सव के उद्घाटन के दौरान आमजन को स्टेडियम के पिछले द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए दुपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है । गंगा जुबली गेट के समीप चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया है, जबकि दुपहिया वाहनों की पार्किंग बैडमिंटन कोर्ट गेट के समीप करने की व्यवस्था की गई है।
Share this content: