दुखी पिता बोला, दीपिका को मारकर कुंडी में डाला गया, मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। दुखी पिता बोला, दीपिका को मारकर कुंडी में डाला गया, मामला दर्ज, गजनेर थाना पुलिस ने गांव मोटावता में एक विवाहिता 21 वर्षीय दीपा उर्फ दीपिका की 21 मई को कुंड में डूबने से हुई मौत के मामले में मृतका के पिता की ओर से अब 27 मई को दी गई रिपोर्ट के आधार पर मृतका के पति मूलाराम सास कमला देवी व ससुर गोरधनरा सहित कानू के खिलाफ दहेज प्रताडना व आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मृतका के पिता मंडाल चारनान निवासी सुमेराराम मेघवाल पुत्र हुणताराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का विवाह गत वर्ष 30 जून को मोटावता निवासी मूलाराम पुत्र गोरधनराम के साथ हुई थी। आरोपी शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिये प्रताडित करते थे। उन्होंने बताया कि इस माह 21 मई को उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री ससुराल में बीमार है। जब वह मोटवता पुत्री के ससुराल पहुंचा तो देखा की पुत्री का शव कुंड के पास रखा हुआ है।
मृतका के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने मनचाहा दहेज नहीं मिलने के कारण उसकी पुत्री की हत्या कर शव को कुंड में डाल दिया। मामले की जांच सीओ कोलायत दवारा की जा रही है। जानकारी में रहे कि इस मामले में शुक्रवार 21 मई को मृतका के ससुर गोरधनराम की ओर से गजनेर थाने में दर्ज कराई गई मर्ग में बताया गया था कि मृतका दीपा मानसिक रूप से परेशान रहती थी।
उसे भूत-प्रेत का भय सताता था। इसी डर के कारण 21 मई को तडके दीपा ने ससुराल के घर के कुण्ड में डूबकर आत्महत्या कर ली। तब मामले की जांच एसडीएम प्रदीप चाहर को सौंपी गई थी तथा सीओ कोलायत व गजनेर थानाधिकारी ने मौका मुआयान भी किया था।
Share this content: