एक ही छत के नीचे हों सारे आउटडोर – डॉ. कल्‍ला

PBM Hospital Bikaner
PBM Hospital Bikaner

बीकानेर(समाचार सेवा)एक ही छत के नीचे हों सारे आउटडोर – डॉ. कल्‍ला,बीकानेर के पूर्व विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने कहा कि आने वाले समय में पीबीएम अस्‍पताल में मरीजों व उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के लिये एक ही छत के नीचे सारे आउट डोर करवाने होंगे।

डॉ. कल्‍ला गत दिवस विधार्थी व युवा उधमियों से बात कर रहे थे।  उन्‍होंने कहा कि जयुपर में यह व्‍यवस्‍था कराई जा चुकी है।

बीकानेर में भी एक ही जगह तमाम आउट डोर व जांचे आदि एक ही परिसर में हों ताकि लोगों को इधर-उधर भागना नहीं पडे।

डॉ. कल्‍ला ने बताया कि उन्‍होंने इस संबंध में पूर्व में भी डॉ. अग्रवाल व डॉ. राजा बाबू से बात की थी, कहा भी था कि महाराजा गंगा सिंह के समय में अस्‍पताल परिसर में काफी जमीन छोडी गई।

आप अस्‍पताल के विस्‍तार में वर्टीकल नहीं जाकर फैला दिया। आगे 50 साल में अस्‍पताल का क्‍या हाल होगा। उनको भी जयपुर में बच्‍चो के अस्‍पताल की तरह, जेके लोन अस्‍पताल की तरह अलग-अलग जगह अस्‍पताल चलाना होगा।

डॉ. कल्‍ला ने बताया कि जयपुर का अस्‍प्‍ताल चार स्‍थानों पर बना हुआ है। उन्‍होंने कहा कि अस्‍पताल प्रशासन को अस्‍पताल का विकास वर्टीकल तरीके से करना चाहिये।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि आगे कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान अस्‍पताल के सभी नये भवन वर्टीकल व्‍यवस्‍था में ही बनेंगे।

उन्‍होंने कहा कि बीकानेर के विकास को लेकर उन्‍होंने हर मामले पर मास्‍टर प्‍लान सोच रखा है। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि