×

शहर की टूटी फूटी सड़कों पर चढ़ेगी दो करोड़ रु. की परत

14BKN PH-1

बीकानेर, (समाचार सेवा) कलक्टर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमारपाल गौतम ने सोमवार को यूआईटी द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के पेचवर्क का कार्य शीघ्र प्रारंभ  कर शहर की टूटी-फूटी सड़कों को ठीक कर यातायात को सुगम बनाया जाएगा।

कलक्टर गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में दो करोड़ रूपए खर्च कर पेचवर्क का कार्य करवाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के मुख्य मार्गों पर लगे अवैध होर्डिंग तत्काल हटाये जाएंगे।

न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने  बताया कि जयपुर रोड़ से उष्‍ट्रअनुसंधान केंद्र तक चार लाईन की सड़क का निर्माण किया जाएगा।

साथ ही इस सड़क के मध्य में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह चार लाईन सड़क जयपुर रोड़ में पंचायत समिति के आगे से होते हुए शिवबाड़ी मंदिर से होते हुए उष्‍ट्र अनुसंधान केंद्र तक बनायी जाएगी।

निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की होगी जांच

कलक्टतर गौतम ने निरीक्षण के दौरान नगर विकास न्यास द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे 1 हजार 64 मकानों के कार्यों की गुणवत्ता को परखा।

उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में जरूरतमंद व्यक्तियों को मकान आवंटन किये जाने है, ऐसे में मकानों के निर्माण में भी गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहनी चाहिये।

मजदूरों के बच्चे जाएंगे स्कूल

कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के बच्चों को स्कूकल में दाखिला दिलवाया जाएगा।

सोमवार को सीएम आवास योजना का जायजा लेने पहुंचे कलक्ट्र ने वहां बैठे मजदूरों के बच्चों से बातचीत भी की।

उन्हे पता लगा कि मजदूरों के बच्च्चे  स्कूल नहीं जाते हैं तो उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंता को श्रमिकों के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने की व्यवस्था करने को कहा। 

कलक्टर ने  बताया कि कार्यस्थल पर मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों के रहने के लिए अस्थायी कमरों का निर्माण भी करवाया जाएगा।  

उपयोगी सुझाव देने वाले होंगे सम्मानित

कलक्टर व न्यास अध्यक्ष ने कहा कि  पब्लिक पार्क तथा इसके आस-पास सार्वजनिक पार्क व अन्य स्थान को विकसित करने तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए आमजन से सुझाव लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपयोगी सुझाव देने वाले व्याक्ति अथवा संस्था को यूआईटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 

यूआईटी की भूमि हो अतिक्रमणमुक्त

कलक्टर गौतम ने बताया कि पंचशती सर्किल के पास यूआईटी की भूमि पर हुए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि न्यास की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाकर भूमि के चारों ओर तारबंदी कर की जाएगी।

डाक बंगले के पीछे बनेगी सीसी रोड

यूआईटी अध्यक्ष ने बताया कि रानीबाजार से रेलवे स्टेशन तक की टूटी  सम्पूर्ण सड़क को 40 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ बनायी जाएगी।

यह निर्माण कार्य इसी सप्ताह प्रारंभ हो किया जाएगा।  

रोशन होंगे स्मारक

कलक्टर ने बताया कि पब्लिक पार्क परिसर में स्थित सभी स्मारकों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

इससे सभी स्मारक रात के समय भी आने वाले आमजन को बेहतर तरीके से दिख सकेंगे। 

बिना अनुमति हुए निर्माण पर कार्यवाही

न्यास अध्यक्ष ने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित न्यास की सभी कॉलोनियों में बगैर यूआईटी की अनुमति के बनाये गए मल्टीस्टोरी मकान मालिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

पहले ऐसे लोगों को नोटिस दिया जाएगा। अवैध निर्मित भवनों को सीज किया जाएगा।

चौराहों पर नहीं बिकेगा हरा चारा

कलक्टोर ने बताया कि पब्लिक पार्क के बाहर तुलसी सर्किल के आस-पास हरा चारा डालने व हरा चारा बेचने वालों के खिलाफ दण्डात्माक कार्रवाई की जाएगी।

यह काम नगर विकास न्यास व नगर निगम पुलिस के सहयोग से करेगी। 

छात्र आकाश का पोस्टर सर्वश्रेष्ठ घोषित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय कृषि प्रबंधन संस्थान (आईएबीएम) के विद्यार्थी आकाश खुरापा के पोस्टर को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के रूप में चयनित किया गया है। 

14BKN-PH-2 शहर की टूटी फूटी सड़कों पर चढ़ेगी दो करोड़ रु. की परत

आकाश ने गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 12-13 जनवरी को ‘सामाजिक बदलाव में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीयसेमिनार में रूरल यूथ पोटेंशियल बाय आर्गनाइजिंग वेयरहाउसिंग’ विषय पर पोस्टर तैयार किया था।

आईएबीएम के निदेशक डॉ. एन. के. शर्मा ने बताया कि  निर्णायकों द्वारा आकाश के पोस्टरर को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के रूप में चयनित किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के आईएबीएम के विद्यार्थी आकाश खुरापा, शुभि बक्शी और आदित्य किरण द्वारा किसानों को भण्डार गृह से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है।

दो दिवसीय कार्यशाला में इस संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।

ऐतिहासिक महत्व के स्थल होंगे पोस्टर बैनर मुक्त  

14BKN-PH-3 शहर की टूटी फूटी सड़कों पर चढ़ेगी दो करोड़ रु. की परत

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि पुरातत्व एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों, स्मारकों और राजकीय भवनों/कार्यालयों पर किसी तरह का निजी प्रचार की सामग्री नहीं लगाने दी जाएगी।  

निजी संस्था, उत्पाद व व्यक्तिगत हित पूर्ति के लिए पोस्टर, पैम्पलेट व फ्लैग लगाने वालों को नोटिस दिया जाएगा।

उनसे पोस्टर आदि उतरवाने की राशि वसूली जाएगी तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पर्यावरण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में जिला प्रमुख सुशीला सींवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलक्टर ने बताया कि  करणी नगर, बल्लभ गार्डन व सुजानदेसर क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर गंदे नाले-नालियों के पानी से उगाई जा रही सब्जियों को विशेष अभियान चलाकर नष्ट करवाया जाएगा।

कलक्टर ने बताया कि शहर को पोलिथिन मुक्त करवाने के लिए जन जागृति अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जोड़बीड़ सहित शहर के अनेक स्थानों पर जमा पोलिथिन के कचरे का निस्तारण करने को कहा गया है।

पशुपालन कर्मचारी संघ ने दी धरने की चेतावनी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। संयुक्त पशुपालन कर्मचारी संघ बीकानेर एवं पशुपालन अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश आचार्य ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा शराब पीकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के  प्रकरण में अगर तीन दिन मे डॉ. भीवाराम के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

14BKN-PH-4-1024x634 शहर की टूटी फूटी सड़कों पर चढ़ेगी दो करोड़ रु. की परत

अध्यक्ष आचार्य ने बताया कि सोमवार को प्रात: कर्मचारियों द्वारा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग का घेराव कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया।

जानकारी के अनुसार संयुक्त निदेशक ने कर्मचारियोंको आश्वस्त किया कि उचित कार्य वाही की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में राजस्थान एकिकृत महासंघ के सचिव जयगोपाल जोशी, रामलाल सुथार, भैरूरतन छंगाणी,

शिवकुमार व्यास, योगेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, राधेश्याम, लक्ष्मी नारायण, चैन सिंह, बिजेन्द्र सैनी सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!