प्रदेश की दूसरी राजभाषा बने राजस्थानी : कमल रंगा

16BKN PH-1

बीकानेर (समाचार सेवा)। प्रदेश की दूसरी राजभाषा बने राजस्थानी : कमल रंगा, राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक, राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल रंगा ने राजस्थानी भाषा को जल्द ही प्रदेश की दूसरी राजभाषा घोषित करने की मांग की है।

रंगा ने दूसरी राजभाषा के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कार्य प्रदेश की सरकार एवं राज्य की विधानसभा द्वारा किया जा सकता है। साथ ही इस बाबत राजस्थानी की वर्षो से लम्बित संवैधानिक मान्यता अर्थात् आठवीं अनुसुचि में राजस्थानी शामिल न भी हो तो भी कोई फर्क लहीं पड़ता क्योंकि संवैधानिक रूप से यह जरूरी नहीं है।

ऐसे में सरकार एवं प्रदेश की विधानसभा प्रदेश की राजस्थानी को दूसरी राजभाषा बना सकती है। रंगा ने बताया कि वर्ष 1980 में पहली बार राजस्थानी प्रदेश की दूसरी राजभाषा बने के लिये  बीकानेर में ही पहली बार यह मांग राजस्थानी युवा लेखक संघ के कार्यक्रम में उठाई गई थी।

उस समय राजभाषा के सारे संवैधानिक और विधिक उपबन्धो के बारे में पहली बार खुलासा किया गया। इस पर व्यापक चर्चा की गई परन्तु कालान्तर में दूसरी राजभाषा के बजाए संवैधानिक मान्यता की बात परवान चढती रही, परन्तु राजस्थानी युवा लेखक संघ हमेशा दूसरी राजभाषा के लिए मांग एवं संघर्ष करता रहा।

अब आज पूरे प्रदेश में दूसरी राजभाषा बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। ऐसे में अब राजस्थानी प्रदेश की दूसरी राजभाषा शीघ्र घोषित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में यह भी सुखद पहलू है कि प्रदेश में भाषायी भाईचारे के चलते सभी अन्य भारतीय भाषाओं के लोग राजस्थानी का वर्षो से सर्मथन करते रहे है।

रंगा के अनुसार करोड़ों लोगों की अस्मिता जनभावना एवं आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा महत्वपूर्ण मसला प्रदेश की दूसरी राजभाषा राजस्थानी को शीघ्र बनाई जाए ताकि मातृभाषा का सम्मान करते हुए प्रदेश के नौजवानों के लिए रोटी-रोजी के बेहतर अवसर प्रदान हो सके।

रंगा ने कहा कि प्रदेश की दूसरी राजभाषा राजस्थानी बनाने के बारे में विधायकों प्रदेश के विधायकों एवं अन्य संबंधित लोगों को महत्वपूर्ण तथ्य व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई। यह सामग्री प्रदेश की सरकार द्वारा राजस्थनी को दूसरी राजभाषा बनाने हेतु आधार भूमिका का काम करेगी।

रंगा ने कहा कि अब प्रदेश के सभी विचारधारा के जन प्रतिनिधियों को आगे आकर यह शपथ लेनी होगी कि हम हमारी मां के समान और उसके समकक्ष सम्मान योग्य हमारी मातृभाषा राजस्थानी को शीघ्र प्रदेश की दूसरी राजभाषा घोषित कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

समर्थक विधायकों का जताया आभा

राजस्थानी युवा लेखक संघ के अध्यक्ष कमल रंगा ने राजस्थानी जगत की महत्वपूर्ण मांग को सर्मथन देने पर कांग्रेस, भाजपा एवं कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों गजेन्द्रसिंह शक्तावत, बिहारीलाल विश्नोई, जोगेश्वर एवं गिरधारीलाल महिया का आभार जताया है।

रंगा ने कहा कि इन विधायकों द्वारा विधानसभा में बतौर विधायक शपथ राजस्थानी में लेने एवं भाषा नहीं तो अभिव्यक्ति नही के भाव के साथ मातृभाषा के समर्थन में सकारात्मक पक्ष रखने का कार्य किया।

जिसके लिए राजस्थानी मान्यता आंदोलन से जुड़े राजस्थानी युवा लेखक संघ एवं प्रदेश के करोड़ों राजस्थानी समर्थकों में उत्साह की लहर है। 

तेली समाज के 24 जोड़ों का होगा सामुहिक विवाह

बीकानेर (समाचार सेवा) तेरेपन गौत्र तेली समाज सेवा समिति के 27 जनवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह में 24 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। बुधवार को हसनैन ट्रस्ट में सभी जोड़ों के अभिभावकों द्वारा गांठों की रस्म के साथ शुरूआत की गई। 

मिति अध्यक्ष हैदर अली थैईम ने बताया कि सम्मेलन को लेकर अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं।

किसी भी प्रकार के डी.जे. पर समारोह में प्रतिबन्ध रहेगा। सामाजिक रस्मों रिवाज के साथ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जायेगा।

सम्मेलन के लिये बनाई गई समिति में सचिव अगसर अली गौरी, कोषाध्यक्ष मो. रफीक थैईम, उपाध्यक्ष भीख मोहम्मद गौरी, मोहुसैन गौरी, मो. गनी गौरी,

चांद मोहम्मद गौरी, मो. इब्राइम गौरी, अनवर अली जुसावत, मो. इकबाल थैईम, रमजान अली आलवी, भीख मोहम्मद मनावत, असगर अली थैईम, भंवर अली गौरी, अबरार अहमद गोरी, नूर मोहम्मद गौरी,

जाकिर हुसैन आलवी, मनु गौरी, अशरफ अली मनावत संजय खां गौरी, शौकत अली गौरी, मो. नूर गौरी, चांद मोहम्मद थैईम, अयुब अली मनावत को शामिल किया गया है। 

सचिव असगर अली ने बताया कि जिला प्रशासन को पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के लिए अवगत करवा दिया गया है।

कला संस्थाओं ने किया कलक्टर गौतम का अभिनंदन

बीकानेर (समाचार सेवा) स्थानीय कला संस्था अमन कला केंद्र, स्टार कला केंद्र बीकाणा स्वर संगम की ओर से बुधवार को कलक्टर कुमार पाल गौतम का अभिनंदन किया गया।

इन संस्थाओं के पदाधिकारी एम. रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, सिराजुद्दीन खोखर ने कलक्टर कार्यालय में कलक्टर गौतम को शॉल, पुष्पगुच्छ व पुष्पहार भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कलक्टर गौतम ने कहा बीकानेर में कला, संस्कृति का बेहतरीन माहोल है।

गुंसाईसर बनेगा स्वावलम्बी गांव प्रो. शर्मा

बीकानेर (समाचार सेवा) स्वामी केशवानंद राजस्थान   कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मिशन अंत्योदय के तहत गोद लिए गुसांईसर गांव के विकास के संबंध में विभागों के अभिसरण एवं क्रियान्वयन की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। 

बैठक में कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि गुसांईसर को ऐसे गांव के रूप में विकसित किया जाए, जिसमें सभी आधारभूत सुविधाओं के अलावा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समरसता रहे।

युवाओं को कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। यह गांव पूर्णतया नशामुक्त तथा वादमुक्त हो। 

उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में प्राप्त प्रस्तावों में से भू-रूपांतरण के मामलों में जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्यवाही प्राथमिकता से करवाई जाए, जिससे गांव में आधारभूत सुविधाओं के विकास की ओर एक कदम बढ़ाया जा सके। 

एडीएम (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में प्राप्त प्रस्तावों के क्रियान्वयन के साथ प्रत्येक विभाग के अधिकारी गुंसाईसर में विकास की समग्र संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना बनाएं।

शत-प्रतिशत साक्षरता की दिशा में पहल हो तथा ओडीएफ की निरंतरता बनाए रखने की ओर कार्य किए जाएं।  विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा ने बताया कि गुसांईसर में ग्राम सभा की विशेष बैठक 15 अगस्त को आयोजित की गई थी।

इस दौरान गांव में स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र तथा पशु स्वास्थ्य केन्द्र के क्रमोनयन, सीसी रोड तथा ओवरहेड टैंक निर्माण, कौशल प्रशिक्षण, टांकों को रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग से जोड़ने सहित आधारभूत सुविधाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव प्राप्त हुए।

इन प्रस्तावों के क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा निर्धारण के लिए समन्वय बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम प्रभारी तथा प्रसार शिक्षा उपनिदेशक  डॉ. सुभाष चंद्र ने विचार रखे।

बैठक में कुलसचिव ताज मोहम्मद, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक विज, उपनिदेशक कृषि डॉ. उदयभान,

पीडब्लयूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस. पी. शर्मा, सहायक निदेशक उद्यानिकी डॉ. जयदीप दोगने, विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता,

आरएसएलडीसी के अविकल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी हरगोविंद मित्तल, स्वच्छता समन्वयक पवन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर मौजूद रहे।

रोड सेफ्टी पर अन्तरराष्‍ट्रीय संगोष्ठी 17 जनवरी से

बीकानेर (समाचार सेवा) राजकीय ट्रोमा सेन्टर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर द्वारा 17-18 जनवरी को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में रोड सेफ्टी एवं ट्रोमा मैनेजमेन्ट पर अर्न्तराष्‍ट्रीय सिम्पोजियम का आयोजन किया जाएगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन, एम्स, नई दिल्ली द्वारा बीकानेर ट्रोमा सेन्टर के मोडल ट्रोमा सेन्टर व सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस इन ट्रोमा फेसेलीटिस में चयन होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित सिम्पोजियम मे देश विदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ. बीएल खाजोटिया ने बताया कि बीकानेर मे आयोजित अर्न्तराष्‍ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्‍ट्र संघ द्वारा वर्ष 2011-2020 तक सडक दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को 50 प्रतिशत कम करने का यूएनओ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत गत वर्ष बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर को विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं एम्स नई दिल्ली द्वारा एक्सीलेन्स ट्रोमा सेन्टर घोषित किया गया।

डॉ. खजोटिया ने बताया कि गुरूवार 17 जनवरी को आयोजित अन्तरराष्‍ट्रीय सिम्पोजियम का शुभारंभ राजस्थान वेटनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. कुमारपाल गौतम करेगे। 

इस सत्र मे मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्‍त प्राचार्य डॉ. एल. ए. गौरी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल अतिथि स्वरूप होगे। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि 17 जनवरी  को उद्धाटन के पश्चात देश- विदेश मे सड़क व्यवस्था एवं ट्रोमा प्रबंधन पर चर्चा होगी।

साथ ही किस प्रकार सड़क दुर्घटना कम हो  सके और 50 प्रतिशत वर्ष 2011-2020 तक किस प्रकार मृत्युदर कम की जा सके। और इस अभियान मे होने वाली कठिनाईयों पर आए प्रतिनिधि परिचर्चाएं करेगे।

कार्यक्रम मे राजस्थान रोड सेफ्टी सेल के कोर्डिनेटर राजकुमार राजपाल व रोड सेफ्टी एक्सपर्ट अश्वनी बग्गा भी विशेष रूप से भाग लेगे। 18 जनवरी 2019 को मेडिकल कॉलेज से ट्रोमा सेन्टर तक आमजन को रोड सेफ्टी से जागरूक करने के उद्वेश्य से देश विदेश से आए प्रतिनिधियों द्वारा रोड रो भी आयोजित किया जायेगा।

और सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहँुचाया जायेगा। इसके पश्चात आयोजन मे सम्मान समारोह के अतिथि डॉ. बी0 एल0 मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक यशंवत सिंह तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, आरटीओ नेमी चन्द्र पारीक एवं  डीटीओ जुगल माथुर, और देश विदेश से आये प्रतिनिधियों का सम्मान करेगे।

संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. एल. के. कपिल ने बताया कि संगोष्ठी के अन्तिम दिन देश- विदेश से आये प्रतिनिधियों का सम्मान किया जायेगा।  

क्रम मे राजस्थान रोड सेफ्टी सेल के कोर्डिनेटर राजकुमार राजपाल व रोड सेफ्टी एक्सपर्ट अश्वनी बग्गा भी विशेष रूप से भाग लेगे। 18 जनवरी 2019 को मेडिकल कॉलेज से ट्रोमा सेन्टर तक आमजन को रोड सेफ्टी से जागरूक करने के उद्वेश्य से देश विदेश से आए प्रतिनिधियों द्वारा रोड रो भी आयोजित किया जायेगा। और सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहँुचाया जायेगा।

इसके पश्चात आयोजन मे सम्मान समारोह के अतिथि डॉ. बीएल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक यशंवत सिंह तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, आरटीओ नेमी चन्द्र पारीक एवं  डीटीओ जुगल माथुर, और देश विदेश से आये प्रतिनिधियों का सम्मान करेगे।

संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. एल. के. कपिल ने बताया कि संगोष्ठी के अन्तिम दिन देश- विदेश से आये प्रतिनिधियों का सम्मान किया जायेगा।  

शंभू-शेखर सक्सेना साहित्य-पत्रकारिता पुरस्कार घोषित

बीकानेर (समाचार सेवा) शंभू-शेखर सक्सेना साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा बुधवार को की गई। पुरस्कार समारोह 27 जनवरी को सायं 6 बजे टाउन हॉल, बीकानेर में आयोजित होगा। 

शंभू-शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान की सचिव रेणु सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2018 के लिए 9 वें राज्य स्तरीय समारोह में राज्य स्तरीय स्वर्गीय शंभूदयाल सक्सेना साहित्य पुरस्कार के लिए डॉ. अखिलेश पालरिया की पुस्तक ‘डस्टबिन एवं अन्य कहानियां’ का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि डॉ. पालरिया को पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए, चांदी का मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। सुश्री सक्सेना ने बताया कि साहित्य क्षेत्र के विशिष्ट पुरस्कार के लिए बीकानेर की आशा शर्मा की पुस्तक ‘तस्वीर का दूसरा रुख‘ का चयन किया गया है।

उन्हें पुरस्कार स्वरूप 2100 रुपए, चांदी का मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वर्गीय शेखर सक्सेना पत्रकारिता पुरस्कार सीकर के विनोद सिंह चैहान को प्रदान किया जाएगा।

उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए, चांदी का मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। पत्रकारिता क्षेत्र का विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के श्याम मारू को प्रदान किया जाएगा। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 2100 रुपए, चांदी का मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

जैतून के पोषक तत्वों की दी जानकारी

बीकानेर (समाचार सेवा) कृषि विकास योजना के अंतर्गत ‘फसल कटाई के पश्चात जैतून का प्रबंधन एवं मूल्य संवर्धन’ विषयक कार्यालय का दूसरा चरण बुधवार को सम्पन्न हुआ।

गृह विज्ञान महाविद्यालय के सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित इस प्रशिक्षण में विभागाध्यक्ष डॉ मधु गोयल, प्रमुख निरीक्षक डॉ विमला डुकवाल, सहायक प्रोफेसर डॉ ममता सिंह, डॉ मधु शर्मा, डॉ मनमीत कौर ने जैतून के मूल्य संवर्धन, फसल कटाई, इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों तथा इसकी विपणन संबंधी संभावनाओं पर व्याख्यान दिए।

जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राजस्थान ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ योगेश वर्मा ने जैतून की पैदावार तथा मार्केटिंग संबंधी जानकारी दी। सीनियर फार्म मैनेजर सूरज कंवर, एसआरएफ डॉ नम्रता जैन, डॉ रूपम गुप्ता, ममता बिश्नोई, प्रिया यादव ने जैतून के विभिन्न पकवान, उत्पाद बनाने सिखाए।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एस. के. शर्मा. ने विचार रखे। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ एस. एल. गोदारा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.आई.पी. सिंह,

गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ दीपाली धवन तथा मुख्य निरीक्षक डॉ विमला डुकवाल मौजूद रहे।