एक महिला सहित दो को पकडा, 22 किलो अवैध डोडा पोस्त व कार जप्त
बीकानेर, (समाचारसेवा)। एक महिला सहित दो को पकडा, 22 किलो अवैध डोडा पोस्त व कार जप्त, बज्जू थाना पुलिस ने सोमवार को आरडी 931 पर नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से डोडा पोस्त परिवहन करने के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 किलोग्राम डोडा पोस्त व स्विफ्ट कार जप्त कर कार्रवाई शुरू की है। गिरफ्तार लोगों में कार चालक पंजाब के मानसा जिले के निवासी 27 साल के हरविन्द्रसिंह रायसिख पुत्र दर्शनसिहं तथा कार में चालक के पास बैठी महिला 27 साल की चरणजीत कौर जट सिख पत्नी अमरीकसिंह शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया किआरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एडं साइकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट (एनडीपीएस) तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीदने व बेचने के सम्बन्ध गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को बज्जू थानाधिकारी सीआई बलवंतराम, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार कांस्टेबल मोडाराम, निर्मल, पुनीबाई, चालक सम्पतलाल ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरडी 931 बज्जू फांटा पर बीकमपुर की तरफ से आ रही स्वीफ्ट कार को रूकवाकर चैक कर आरोपियों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कोलाय थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
Share this content: