×

मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

ggg - Copy

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंगलवार 13 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

samachar-seva-logo-5 मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

आजादी का फुल टू जश्न सरजमींबुधवार को

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारी वीरों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर खास तरीके से याद करने जा रहा है। बीकानेर फाउंडेशन की ओर से गुरुवार की शाम ‘सरजमीं’ कार्यक्रम एम.एम. स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाला है। कोलकाता सहित देशभर से आ रहे डेढ़ सौ से अधिक कलाकार इस मेगा इवेंट में मंगल पांडे के स्वतंत्रता संग्राम से पंद्रह अगस्त 1947 तक की जीवंत तस्वीर मैदान पर उतारेंगे।

ggg मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के साथ बीएसएफ भी इस समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला ने बताया कि शाम छह बजे एमएम ग्राउंड में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मंगल पांडे, भगत सिंह, गुरुदेव, राजगुरु, खुदीराम बोस, सुभाषचंद्र बोस सहित सभी क्रांतिकारी वीरों के बलिदान को आज की पीढ़ी से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।

SARJAMI मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

इसके लिए कोलकाता से कमल गांधी के नेतृत्व में सौ लोगों की टीम बीकानेर पहुंच चुकी है, जो बुधवार देर रात तक मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप देती नजर आई। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला मुख्य अतिथि होंगे।

निशुल्क वाहन व्यवस्था

कार्यक्रम में आमजन को लाने के लिए शहर के विभिन्न भागों में बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। यहां से बसें आमजन को एम एम ग्राउंड तक लाएंगीं और वापस छोड़ भी देंगीं। इस हेतु मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, अंत्योदय नगर, धरणीधर मंदिर के आगे, गोपेश्वर बस्ती, तेरापंथ  भवन, मुरलीधर कॉलोनी, करमीसर, सुजानदेसर, गोगागेट सर्किल, रामपुरा, रानी बाज़ार, पुलिस लाइन, जय नारायण व्यास कॉलोनी, शिबबाड़ी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, शीतला गेट, लेडी एल्गिन स्कूल के पास से बसों के आवागमन की व्यवस्था की गई है। बीकानेर शहर के बाहर व अंदरूनी क्षेत्रों में निशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गयी है,  विभिन्न चौकों में टैक्सियों से लोगो को लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है।

यातायात की विशेष व्यवस्था

कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक में कुर्सियां होगी। वहीं आगे के ब्लॉक में प्रमुख लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं दीवारों के बराबर पवैलियन रहेंगे। इन क्षेत्रों में आने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। शाम को एमएम ग्राउंड के आगे से वाहनों के लिए रास्ता बंद रहेगा, जबकि आम लोग ईदगाह के आसपास अपने वाहन पार्किंग में लगा सकेंगे। डूडी पेट्रोल पंप की ओर से आने वाले दर्शक भी इसी मार्ग पर अपने वाहन पार्क करेंगे।

आसमां में नजर आएगा तिरंगा

कार्यक्रम के दौरान ‘फोग’ के माध्यम से कार्यक्रम स्थल एमएम ग्राउंड पर एक तिरंगा भी बनेगा जो शहर के अधिकांश हिस्सों से देखा जा सकेगा। वहीं पंद्रह अगस्त के दृश्य का मंचन होते ही समूचा मैदान आतिशबाजी से सराबोर हो जाएगा। करीब आधा घंटे तक चलने वाली आतिशबाजी से हर कोई रोमांचित होगा। 

अंतरराष्ट्रीय कलाकार नजर आएंगे

मंच पर देशभर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी नजर आएंगे। कोलकाता से आ रही टीम ने देश व देश से बाहर भी अनेक आयोजन किए हैं। खासकर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कार्यक्रमों में खास पहचान रखने वाले कलाकार है। कलाकारों के टीम लीडर कमल गांधी ने बताया कि ऐसे आयोजन यादगार बन जाते हैं।

दस हजार वर्ग फीट का स्टेज

कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके लिए करीब दस हजार वर्गफीट का स्टेज तैयार किया गया है। जिसके पीछे उतनी ही बड़ी एलईडी स्क्रीन भी चलेगी। उसके आगे लाइव कार्यक्रम होगा। बीकानेर में होने वाले कार्यक्रमों में यह अब तक का सबसे बड़ा स्वतंत्रता दिवस उत्सव होगा।

बैठने के लिए बने पवैलियन

एमएम ग्राउंड में दर्शकों के लिए अलग अलग पवैलियन बनाए गए हैं। जिसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के नाम से भी पवैलियन बने हैं। इन पवैलियन में दर्शकों के बैठने के लिए खास व्यवस्था की गई है। 

शाकिब उस्मानी की शायरी

कार्यक्रम की शुरूआत में शाकिब उस्मानी प्रिंस रूबी अपनी शायराना अंदाज के साथ देश की आजादी की कहानी सुनाएंगे। तिरंगें पर शहीद होने वाले सैकड़ों वीरों को शब्दों से श्रद्धांजलि का यह अनूठा आयोजन होगा।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

लाज राखजे बीरा म्हारी, राखी रंग सवायो जी, देस री रक्षा करणै खातिर बैन्यां रौ उपहार जी

पुष्टिकर काव्य धारा में सुनाई रीत रिवाज की कविता

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  रमक झमक संस्थान की ओर से पुष्करणा दिवस के आयोजनों के अन्तर्गत मंगलवार को बारह गवाड़ चौक स्थित रमक झमक परिसर में ‘पुष्टिकर काव्य धारा’ का आयोजन किया गया। यहां समाज के रचनाकारों ने सामाजिक परम्पराओं और रीति रिवाजों पर केन्द्रित कविताओं की प्रस्तुतियां दी।

IMG_20190813_192125 मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

कार्यक्रम में वरिष्ठ कवयित्री डा. कृष्णा आचार्य ने रक्षाबंधन पर्व पर भाई को समर्पित राजस्थानी गीत ‘ लाज राखजे बीरा म्हारी, राखी रंग सवायो जी, देस री रक्षा करणै खातिर बैन्यां रौ उपहार जी ‘ सुनाकर सराहना प्राप्त की।  बाबूलाल छंगाणी ने कविता ‘ म्हारी मां भले ही पढ़ी लिखी कोनी, म्हारी मां जैड़ी मां म्है देखी कोनी’ पढकर सराहना ली। वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने पीढ़ियों में आ रहे वैचारिक अंतराल को रेखांकिण करते हुए कविता ‘ कांई म्हैं लेय सकूंला, कीं फैसला , म्हारै बेटै रै सागै, बैठ उणीज कुरसी’ पढकर चिंतन के अवसर प्रदान किए।

कवि संजय आचार्य वरुण ने सामाजिक एकता का आह्वान करते हुए ‘ उठ ब्राह्मण अब हुंकार लगा, कर सिंहनाद हम आते हैं, ये सूत्र जगत का शाश्वत है, जो खोते हैं वो पाते हैं ‘ रचना का पाठ किया। समाजवादी कवि बिशन मतवाला ने ओज की कविता ‘जाग अब जाग’ प्रस्तुत की। कवि लक्ष्मीनारायण ओझा ने राजस्थानी व्यंग्य कविता पढ़ी।कवि जुगल पुरोहित ने गीत ‘ हे मात पिता तेरी गोद में जीना सीखा है’ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि गीतकार शिवराज छंगाणी ने कहा कि किसी भी समाज की सांस्कृतिक संपदा उस समाज का वास्तविक परिचय होता है। उन्होंने कहा कि पुष्करणा समाज के रचनाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर समाज को प्रतिष्ठा दिलाई है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विजय शंकर आचार्य ने कहा कि पुष्करणा दिवस के अवसर पर समाज के शैक्षणिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास हेतु दृढ संकल्पित होना ही आज के दिवस की सार्थकता होगी।

कार्यक्रम के अंत में रमक झमक संस्थान के अध्यक्ष संस्कृतिकर्मी प्रहलाद ओझा भैरूं ने कहा कि पुष्करणा समाज की समृद्ध साहित्यिक विरासत है, जिसे हर आने वाली पीढ़ी कुशलता से आगे  बढ़ा रही है। कार्यक्रम में प्रो. राजेंद्र पुरोहित, पूर्व प्राचार्य ओंकारलाल व्यास  और सुरेंद्र आचार्य ने भी अपने विचार रखे। 

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

रिद्धि-सिद्धि पैलेस में फूड फेस्टिवल 16 से

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि पैलसे में 16 से 18 अगस्त तक रिदम फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। आयोजक मनीष डागा ने बताया कि फूड फेस्टिवल में लोग 25 से अधिक प्रकार के व्यंजन पा सकेंगे।

13BKN-PH-2 मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

आयोजक मोहित पुगलिया ने बताया फूड फेस्टिवल में प्रतिदिन शाम को संगीतमय प्रोग्राम रखा है। इनमें अलवर व जयपुर के सिंगर और बीकानेर के अलंकार म्यूजिक स्कूल के द्वारा भी संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। फेस्टिवल में स्थानीय फूड ब्लागर्स को भी आमंत्रित किया गया है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

महिला थाना परिसर में लगाये पौधे

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना परिसर में मंगलवार को पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघा रतन, महिला थाना एसएचओ मनोज माचरा, अधीक्षक नारी निकेतन शारदा द्वारा बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया।

13BKN-PH-3 मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

कार्यक्रम में एमएसएस की समन्वयक मंजू नागल, प्रेमलता, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी आदि उपस्थित रहे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

गरीबों में बांटी तीन रंगों की जलेबी

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लिमका बुक होल्डर मिठाई व नमकीन निर्माता धर्मेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को अनोखे ही अंदाज में तीन कलर की जलेबी बनाई।

13BKN-PH-4 मंगलवार 13 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार
BIKANER—-13/08/2019 Dharmendra agarwal making jalebi happy with remove Article 370 celebrations 73rd Independence Day celebrations at Bikaner Tuesday, Aug 13, 2019. DINESH GUPTA BIKANER-09414253300

देशभक्ति की चाशनी से लिपटी यह देशप्रेम की मीठी जलेबी कश्मीर से 370 धारा हटने की खुशी में बनाई गई। अग्रवाल ने बताया कि खुशी के अवसर पर बनाई गई ये तिरंगी जलेबियां गरीबों में बांट दी गई।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

सरकारी तीर्थयात्रा के लिये 191 का चयन

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत जिले में 191 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। इन यात्रियों को देश के विभिन्न तीर्थस्थानों के भ्रमण का अवसर मिलेगा।  देवस्थान विभिग की निरीक्षक सोनिया रंगा ने बताया कि 93 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा से एवं 98 यात्रियों का चयन रेल यात्रा के लिए हुआ है।

उन्होंने बताया कि रेल द्वारा रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी, वैष्णोदवी, मोइनुदीन चिश्ती अजमेर, सलीम चिश्ती, आगरा हजरत निजामुदीन ओलिया, गोवर्धन परिक्रमा, की यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हवाई मार्ग द्वारा अमृतसर, श्रवणबेलगोला, गोवा, शिरडी, कामख्या देवी, उज्जैन, देहरादून, हरिद्वार, गंगासागर, पशुपति नाथ-काठमान्डू की यात्रा करवाई जाएंगी।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

छात्र संघ चुनाव की तैयारियां

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। छात्र संघ चुनाव के तहत डूंगर कॉलेज में डॉ. रविन्द्र मंगल को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही डॉ. जी.पी.सिंह व डॉ. शालिनी मूलचन्दानी को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा डॉ. आर.एस.वर्मा एवं डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ को उप मुख्य निर्वाचन अधिकरी बनाया गया है।

चुनाव कार्य के लिये डॉ. मीरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक 18 सदस्यी संचालन समिति का भी गठन किया गया है जो चुनाव संबंधी कार्यों को संचालित करेगी। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में अपीलेट आॅथोरिटी स्वयं प्राचार्य होगें।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

रवीन्द्र रंगमंच पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से बुधवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच पर शाम 5 बजे आमजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक विकास हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग व आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

डॉ. कल्ला बुधवार को बीकानेर में

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला बुधवार को प्रात: 4.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डॉ कल्ला गुरूवार 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वाजारोहण करेंगे। डॉ. कल्ला 15 अगस्त की रात 11.10 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

एक्‍स सीएम राजे बुधवार को बीकानेर में

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बुधवार 14 अगस्त को सुबह 11.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। दिल्‍ली से हवाई मार्ग से बीकानेर में आ रही पूर्व सीएम राजे बीकानेर में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के पिता गणेश दास व्यास के निधन पर दुर्गादास के निवास पर शोक व्यक्त करने जायेंगी।

शहर भाजपा अध्‍यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि श्रीमती राजे बीकानेर के सर्किट हाउस में रूकने के पश्चात दोपहर 1 बजे सडक मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होगीं।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

सिस्‍टम में गुम हुई श्‍मशान की फाइल, नेता-अधिकारी मौन

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सिस्‍टम में गुम हुई श्‍मशान की फाइल, नेता-अधिकारी मौन,चौखूंटी सार्वजनिक श्‍मशान भूमि स्‍थल के पास कान्‍य कुब्‍ज सर्वब्राहम्‍ण समाज की श्‍मशान भूमि है। इस श्‍मशान भूमि की चारदीवारी जर्जर हो चुकी है। अन्‍य  स्‍नान करने आदि की सुविधायें भी इस श्‍मशान भूमि पर नहीं है। इस श्‍मशान भूमि को सम्‍हाल रहे पंडित सुरेन्‍द्र शुक्‍ला ने इस वर्ष जनवरी माह में कलक्‍टर को पत्र लिखकर श्‍मशान भूमि की चारदीवारी बनाने व अन्‍य सुविधायें उपलब्‍ध कराने की गुहार की।

कलक्‍टर ने नगर निगम को इस संबंध में आवश्‍यक निर्देश दे दिये। शुक्‍ला बताते हैं लगभग आठ महीने बाद भी कोई काम नहीं हुआ है। पूछने पर बताया जाता है कि श्‍मशान भूमि पर होने वाले निर्माण कार्य की फाइल गुम हो चुकी है। महापौर को बताया गया तो उन्‍होंने कहा लिखकर दो शिकायत फाइल गुम हुई है तो एफआईआर करवाउंगा। काम भी होगा। ना एफआईआर हुई ना काम हुआ। शुक्‍ला बताते हैं कुछ माह पूर्व इस श्‍मशान भूमि पर एक नवजात एक महीने की बच्‍ची का अंतिम संस्‍कार किया गया।

बच्‍ची के शव को गडढा खोदकर दफनाया था। एक दिन बाद ही दफनाई गए बच्‍ची के शव को कुत्‍ते निकाल कर ले गए। यह जानकारी भी प्रशासन के अधिकारियों, नेताओं को दी मगर किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।  शुक्‍ला बताते हैं,इस कार्य के लिये वे निगम के छोटे अधिकारी से लेकर एडीएम सिटी, कलक्‍टर, संभागीय आयुक्‍त, लोकायुक्‍त सचिवालय,  नगर निगम महापौर नारायण चौपडा, बीकानेर पूर्व की विधायक सिधि कुमारी, केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला, केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सभी से मिल चुके हैं।

कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्‍ला के अनुसार श्‍मशान भूमि जैसे सार्वजनिक कार्यों के लिये भी सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि व स्‍थानीय प्रशासन चलाने वाले अधिकारी गंभीर नहीं है तो किसी के व्‍यक्तिगत कार्यों का करने में ये लोग कितना समय लगाते होंगे। शुक्‍ला  ने बताया कि कान्‍य कुब्‍ज श्‍मशान भूमि 70 वर्ष पूर्व स्‍व. बद्रीनारायण शुक्‍ला दवारा बनवाया गया। यहां एक कमरा व चारदीवारी बनी हुई थी। आज चार दीवारी जर्जर हो चुकी है। पं. सुरेन्‍द्र शुक्‍ला ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से इस श्‍मशान भूमि की रख रखाव कर रहे हैं।

जर्जन चारदीवारी के निर्माण के लिये सरकार के दरवाजे कई बार खटखटाये हैं। उन्‍होंने बताया कि श्‍माशन भूमि स्‍थल के पास गंदगी का ढेर लगा रहता है। ऐसे में अंतिम संस्‍कार के लिये आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। शुक्‍ला ने बताया कि श्‍मशान भूमि के चारों और 100 गुना 70 की भूमि पर चार दीवारी निर्माण, श्‍मशान स्‍थल पर प्रवेश व निकासी दवार, स्‍नानघर, पानी की टंकी तथा अंतिम संस्‍कार में काम आने वाली लकडियों के लिये एक स्‍टोर बनाये जाने की आवश्‍यकता है।

उन्‍होंने बताया कि निगम आयुक्‍त इन कार्यों के लिये टैण्‍डर निकाल चुके थे। ठेकेदार को काम का आदेश भी दिया जा चुका था। अब बताया जाता है कि काम से संबंधित फाइल खो चुकी है। मुझे ही फाइल ढूंढकर लाने को कहा जा रहा है। पिछले चार महीने से मुझे बस यही जवाब दिया जा रहा है कि फाइल नहीं मिली। ले आओ, काम शुरू कर देंगे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

इंजिनीरिंग कॉलेज में फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  इंजिनीरिंग कॉलेज बीकानेर में चल रहे 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के 13 वें दिन फ्रेशर्स स्पोट्र्स मीट का आयोजन रखा गया। स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारंभ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जय प्रकाश भामू ने किया। 2 दिवसीय इस स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत लड़कों और लड़कियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और एथेलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसका उद्देश्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की झिझक को दूर करना, उनमें खेलों के प्रति रूचि जाग्रत करना और खेलों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की उनका ध्यान आकर्षित करना है। स्पोर्ट्स मीट के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टिट्यूशनल स्पोर्ट्स कॉउंसिल के अजय चौधरी, देवेंद्र गहलोत और डॉ श्रद्धा परमार ने बतलाया कि कल इन सभी प्रतियोगिताओ के फाइनल मुकाबले सम्पन्न होंगे। सभी विजेताओं को स्वत्रंता दिवस समारोह के दिन पुरस्कृत किया जायेगा।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!