×

श्रीनागणेची जी मंदिर परिसर में बना शौचालय आज भी खुलने के इंतजार में

Toilets built in Shrinaganechi ji temple complex are still waiting to open

देवस्थान विभाग की बेरुखी से बंद पड़ा शौचालय

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीनागणेची जी मंदिर परिसर में बना शौचालय आज भी खुलने के इंतजार में, पवनपुरी में स्थित बीकानेर के  प्रसिद्ध श्री नागणेची जी मंदिर परिसर में बना जन-शौचालय जिला प्रशासन व देवस्थान विभाग की बेरुखी के कारण पिछले तीन साल से बन्द पड़ा हैं।

बीकानेर सिटीजन के महा सचिव हिमांशु गौड़ एवं उपाध्यक्ष एस.एस शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख अवगत कराया कि जनवरी 2018 में पूर्ववर्ती राज्य सरकार एवं राष्‍ट्रीय प्राचीर व प्रोधोनुति के अध्यक्ष रहे ओंकार सिंह लखावत ने बीकानेर के प्रसिद्ध मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य करवाया था।

उसी समय मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों एवं आगंतुकों के लिए सुलभ जन सुविधाएं वाले आधुनिक  शौचालय का निर्माण करवाया था लेकिन देवस्थान विभाग को सुपुर्द कर ने के बाद भी इस जन शौचालय के आज तक ताले नही खोले जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मंदिर आते हैं लेकिन इन बन्द शौचालय को खुलवाने की ओर कोई ध्यान नही देता।अब तो इन शौचालय के चारो तरफ झाड़ियां तक उग गई हैं। ऊपर बनी पानी की टँकी टूट गई हैं।

शौचालय की ओर जाने वाले रास्ते को भी अवरूद्ध कर दिया गया हैं। शौचालय पर लगी हेलोजन लाइट तक बन्द पड़ी है लेकिन देवस्थान विभाग कोई ध्यान नही देता।

इस प्रकार ताले बन्द शौचालय बन्द पड़े-पड़े ही क्षतिग्रस्त हो जाएंगे और देवस्थान विभाग की लापरवाही के कारण आमजन को सुलभ जन सुविधाओं से महरूम होना पड़ेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!