आज मेडिकल कॉलेज, पीबीएम, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल में ही लगेगा कोरोना का टीका
बीकानेर, (समाचारसेवा)। आज मेडिकल कॉलेज, पीबीएम, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल में ही लगेगा कोरोना का टीका, कोरोना का टीका गुरुवार 18 मार्च को केवल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर पर कोविड टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज देने की व्यवस्था रहेगी।
गुरुवार को मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन) डे मनाने के लिए कोविड टीकाकरण को आंशिक विश्राम दिया जाएगा और अधिकाधिक केंद्रों पर बच्चों व गर्भवतीयों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए जाएंगे। बीकानेर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में बुधवार को एक ही दिन में 17 हजार 57 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई।
अभियान में गांव से लेकर शहर तक 133 सत्र आयोजित कर 13 हजार 830 को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 3,227 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 8,949 बुजुर्गों को कोविड टीका लगवाया गया। 45 से 60 वर्ष आयु के 4,414 व्यक्तियों ने टीके लगवाए।
कोलायत के रणधीसर में 101 वर्षीय पन्नी देवी वैक्सीन लगवाई। सेकंड डोज में टॉप परफॉर्मर्स प्रारंभिक शिक्षा विभाग के फ्रंटलाइनर रहे। कुल 3,106 फ्रंटलाइनर को दूसरी डोज दी गई जबकि 391 ने पहली डोज लगवाई। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो 121 का टीकाकरण दूसरी डोज के साथ पूरा हुआ जबकि 76 ने अपनी पहली डोज लगवाई।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,728 जबकि को-वैक्सीन की 12 वायल उपयोग में ली गई।
Share this content: