केंद्र और राज्य सरकार की ऋण योजनाओं का पात्र लोगों को मिले समयबद्ध लाभ : कलक्टर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। केंद्र और राज्य सरकार की ऋण योजनाओं का पात्र लोगों को मिले समयबद्ध लाभ : कलक्टर, कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
कलक्टर ने मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक की अध्ययक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल विभाग द्वारा समयबद्ध आवेदन बैंकों को दिए जाएं। बैंकों द्वारा नियमानुसार इन आवेदनों का निस्तारण किया जाए। ऋण स्वीकृति के पश्चात ऋण राशि अविलंब संबंधित के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने कहा सभी बैंक अपने सुरक्षा गार्ड्स की ट्रेनिंग करवाएँ। एसबीआई लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक एम. एम. एल. पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन दिया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक ओ.पी. कविया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक आर के गुप्ता,
उप प्रबंधक कृष्ण कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया, आरसीटी के कपिल पुरोहित सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
Time bound benefits to eligible people of central and state government loan schemes: Collector
Bikaner, (Samachar Seva). Collector Namit Mehta said that it should be ensured that the eligible people get the benefit of various loan schemes of the central and state government. Negligence on this level will not be tolerated.
The Collector gave these directions while presiding over the meeting of the District Level Bankers Coordination Committee on Tuesday. He said that time bound applications should be given to the banks by the nodal department. These applications should be disposed of by the banks as per rules. After sanction of the loan, the loan amount should be transferred to the bank accounts of the concerned.
Additional Superintendent of Police Shailendra Singh Indolia said that all banks should get their security guards trained. SBI Lead Bank Chief Manager M. M. L. Purohit gave the welcome address.
In the meeting, Chief Executive Officer of Zilla Parishad Om Prakash, Municipal Commissioner Pankaj Sharma, Assistant General Manager of Reserve Bank of India O.P. Kaviya, Deputy Director of Social Justice and Empowerment LD Panwar, General Manager of District Industries Center Manju Nain Godara, SBI Assistant General Manager RK Gupta,
Officers of various banks including Deputy Manager Krishna Kumar, NABARD District Development Manager Ramesh Tambia, RCT’s Kapil Purohit were present.
Share this content: