×

प्रत्याशियों की व्यय सीमा पर निगरानी के लिए तीन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

Three expenditure observers appointed to monitor the expenditure limit of candidates 31BKN PH-5

विधानसभा चुनाव-2023

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रत्याशियों की व्यय सीमा पर निगरानी के लिए तीन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त, विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की व्यय सीमा पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में तीन व्यय पर्यवेक्षक किरण डी, भरत रामचंद्र आन्धले सुरेश ए नियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि आयोग द्वारा बीकानेर पूर्व एवं कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए किरण डी, खाजूवाला एवं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए भरत रामचंद्र आन्धले तथा लूणकरणसर, डूंगरगढ़ एवं नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए सुरेश ए को व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

नियुक्त पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से अब तक कई कार्यवाही और रणनीति के संबंध में फीडबैक लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कि प्रत्याशियों की व्यय सीमा 40 लाख नियंत्रित रखने के लिए आयोग द्वारा जारी एस ओ पी की अनुपालना करवाई जा रही है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव लडने  के लिए समान परिस्थितियां मिले , यह सुनिश्चित किया जाएगा।

आमजन व्यय पर्यवेक्षकों को दर्ज करवा से सकते हैं शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि आमजन आचार संहिता उल्लंघन, चुनाव से संबंधित अन्य प्रकार की शिकायत के लिए व्यय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षकों से आमजन निर्वाचन व्यय सीमा उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व चुनाव प्रकिया के संबंध में किसी भी शिकायत के लिए प्रातः 10 से 11 बजे तक मुलाकात कर सकते  हैं।

किरण डी सर्किट हाउस कमरा न. 103

उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व एवं कोलायत व्यय पर्यवेक्षक किरण डी सर्किट हाउस में कमरा नंबर 103 में रुके हैं। इनका मोबाइल नंबर 89255 15014 है।

भरत रामचंद्र आन्धले सर्किट हाउस  कमरा न. 203

खाजूवाला एवं बीकानेर पश्चिम व्यय पर्यवेक्षक भरत रामचंद्र आन्धले सर्किट हाउस में कमरा संख्या में 203 ठहरे हैं। इनका मोबाइल नंबर 9834 100 504 है।

सुरेश ए सर्किट हाउस कमरा नं. 202

लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र से व्यय पर्यवेक्षक सुरेश ए सर्किट हाउस के कमरा नंबर 202 में रुके हैं। इनका मोबाइल नंबर 6363 911 072 है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!