फोनपे का लिंक ओपन कर सेव करते ही उड़ गये हजारों रुपए
USHA JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। फोनपे का लिंक ओपन कर सेव करते ही उड़ गये हजारों रुपए, ऑन लाइन ठग ठगी के रोजाना नए नए तरीके इजाद कर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक ठगी मामला मुरलीधर व्यास कॉलोनी के युवा रघु शर्मा के साथ हुआ है। इसके चलते रघु को 70 हजार रुपये गवाने पड़ गए हैं।
परिवादी रघु ने बताया कि ऑन लाइन ठग ने उसे फोन कर कहा, आपके पिताजी से मैने 20 हजार रुपये उधार लिये थे। रघु ने बताया कि उसके पिता का तो इस वर्ष 13 मार्च को स्वर्गवास हो चुका है। ठग बोला, तो भी में ये रुपये अब मैं चुकाना चाहता हूं।
फेक मैसेज भेजा, गलती से आपको 40 हजार रुपये भेज दिये
आपके फोन पे नंबर दो। रघु ने जब फोन पे नंबर भेजे तो ठग ने एक फेक मैसेज भेजकर बोला, मैने गलती से आपको 40 हजार रुपये भेज दिये, आप मेरे फोन पे लिंक पर 20 हजार रुपये वापस कर दो। परिवादी रघु ने ज्यों ही ठग के भेजे हुए फोन पे लिंक को ओपन कर सेव किया त्यों ही परिवादी के बैंक खाते से दो बार में कुल 70 हजार रुपये गायब हो गए।
साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज
अब नयाशहर थाना पुलिस ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मकान ए-165 निवासी 21 वर्षीय रघु शर्मा पुत्र स्व. ब्रजकिशोर शर्मा की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तमहत मामला दर्ज किया है। रघु ने पुलिस को बताया कि गुरुवार 18 मई को उसके पास स्व. पिता के फोन नंबर पर एक कॉल रिसीव हुआ।
हैड कांस्टेबल हंसराज को सौंपी जांच
जब ठग को बताया गया कि जिनका फोन नंबर हैं वे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं तब ठग ने कहा कि उसने उसके पिता से 20 हजार रुपये उधार लिये थे। वो चुकाने हैं। उसे फोन पे लिंक भेजा। इस पर उसने एक फेक संदेश भेजकर अपना फोन पे लिंक भेजा। उसके लिंक को ओपन कर सेव करते ही मेरी बैंक से एक बार 40 तथा दूसरी बार 30 कुल 70 हजार रुपये गायब हो गए। मामले की जांच हैड कांस्टेबल हंसराज को सौंपी गई है।
Share this content: