रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर बाड़मेर में शुरू हुआ रक्षा योजना का तीसरा चरण
NEERAJ JOSHI बाड़मेर, (समाचार सेवा)। रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर बाड़मेर में शुरू हुआ रक्षा योजना का तीसरा चरण, रूमा देवी फाऊंडेशन व ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा बेटी बचाने व उनके आर्थिक भविष्य को संवारने के लिए आरंभ हुई रक्षा योजना का तीसरा चरण मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर पर आयोजित हुआ।
रूमादेवी फाउंडेशन की निदेशक डॉ रूमा देवी ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान में अब तक हम लोग 100 गांव की 100 बेटियों को ब्रांड एंबेसडर बना चुके हैं। योजना के तहत विपरीत परिस्थितियों में बेटीयों का भरण पोषण कर रहे परिवारों की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवा कर 20 हजार की एफडी करवाई जा रही है।
30 बेटियों को बनाया बेटी बचाओ ब्रांड एंबेसडर
कार्यक्रम में बाड़मेर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने रूमा देवी द्वारा 30 गांव की 30 बेटियों को बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बधाई दी। मुख्य अतिथि अतुल कुमार पटेल ने कहा कि बेटियों के लिए किया जा रहा यह पुनीत कार्य और अनेक लोगों को प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में राजसमंद से कंचन राठौङ, दिल्ली से स्वाति शाही, कौशलों के ढाणी सरपंच लीला चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सीता चौधरी गुङामालानी, पोस्ट ऑफिस अधीक्षक अखाराम बोस, अशोक शेरा ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में इस वर्ष चयनित बेटीयों हेतु 20-20 हजार व गत वर्ष चयनित ब्रांड एंबेसडर बेटीयों हेतु 1000-1000 रूपये की एफडी भेंट की गई। प्रेरक कार्य करने के लिए अशोक शेरा व गीता देवी का सम्मान किया गया। संचालन जसवंत सिंह डूडी व ममतेश शर्मा ने किया।
Share this content: