×

अत्यावश्यक सेवाओं की उपलब्धता में नही होगी कोई कोताही – कलक्टर

collector kumarpal gautam

बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी किसी भी अत्यावश्यक सेवा की उपलब्धता में कोई कोताही नहीं होगी। गौतम ने सोमवार को पानी, बिजली, स्वास्थ्य, रसद आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि सभी अधिकारियों को आवश्‍यक सेवाओं की उपलब्धता करवाने को कहा गया है।

गौतम ने बताया कि बंद पड़े ट्यूबवैल, खराब ट्यूबवैल, नलकूपों को चालू करने के लिए 50 लाख रुपए के प्रस्ताव मांगे गए हैं। लोगों के घरों में गंदा पानी नहीं जाए इसके लिये पानी की पर्याप्त क्लोरीनेशन की व्‍यवस्‍था की जा रही है। कलक्‍टर ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्र में बिजली आदि से जुड़ी शिकायतें तुरंत दूर की जाएंगी। सभी पीएचसी, सीएचसी सहित निजी अस्पतालों में आने वाले रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। टीकाकरण भी नियमित होगा। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैकिंग संवाददाता करेंगे मदद

गौतम ने कहा कि लॉककडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा पात्र लोगों के बैंक खाते में जो भी राहत की राशि भेजी गई है उस राशि को निकालने के लिए पात्र लोगों को पैदल चल कर बैंक नहीं जाना पडेगा। इसके लिए बैकिंग संवाददाताओं को एक्टिव किया जा रहा है। ये बैंकिंग संवाददाता मोहल्ले, ग्राम पंचायत में जाकर लोगों को उनकी राशि निकलवाने में मदद करेंगे।

पत्रकारों ने कराई कोरोना जांच

corona-acharya अत्यावश्यक सेवाओं की उपलब्धता में नही होगी कोई कोताही – कलक्टर

बीकानेर, (samacharseva.in)कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को शहर के सभी मीडिया कार्मिकों की यूआईटी सभागार में स्क्रीनिंग करवाई गई। कलेक्टर कुमार पाल गौतम बताया कि मीडिया कर्मियों की आवाजाही और फील्ड वर्क के चलते इस संक्रमण का खतरा बना है। उन्‍होंने बताया कि मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर सभी के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई।

होम्यापैथिक दवाओं का होगा नि:शुल्क वितरण 

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संक्रमण काल मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण अभियान शुरू किया गया है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि विभिन्न चरणों में कोरोना वॉरियर्स, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों, फिर आम जन को भी उक्त प्रीवेंटिव मेडिसिन का वितरण किया जाएगा।

एक सप्ताह में अधिकांश  कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों को भी कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान प्रभारी डॉ. मनुश्री सिंह ने बताया कि पहले दिन डॉ. अविनाश भादू, डॉ. गार्गी अरोड़ा, डॉ. तनुश्री सिंह, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. रुचिता राजपुरोहित के दल ने क्वारंटाइन सेंटर में, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कोटगेट थाना, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों तथा विभिन्न एनजीओ के स्वयंसेवकों को 1000 से ज्यादा दवा किट उपलब्ध करवाए।

डॉ. वंदना धवल ने बताया कि आर्सेनिकम एल्बम 30 दवा को 3 दिन तक प्रतिदिन सुबह खाली पेट 6 गोलियां लेनी होती है। बच्चों को चार गोली दी जा सकती है। दवा से आधा घंटा पहले और बाद में कुछ भी नहीं खाना चाहिए और दवा को सीधे कैप से ही लेनी चाहिए उसे छूना नहीं चाहिए।

क्वांरटाईन सेंटर में अव्यवस्था, विधायकजी हुए नाराज

बीकानेर, (samacharseva.in)लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सोमवार को नापासर में गीता देवी बागड़ी स्कूल में कोरोना संदिग्धों के लिये बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सेन्‍टर की अवश्‍वस्‍थाओं को देख विधायक नाराज भी हुए। सेंटर में क्वारंटाइन किये गये लोगों ने विधायक गोदारा को अपनी समस्‍यायें बताईं कि सेंटर में ना नहाने का पुख्ता बंदोबश्त है और ना ही खाने का। यहां तक कि उन्‍हे कोई संभालने के लिये भी नहीं आता। विधायक गोदारा ने इस संबंध में कलक्‍टर कुमार पाल गौतम व एसडीएम रिया केजरीवाल को जानकारी दी। उन्‍होंने प्रशासन को सेंटर में सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया। विधायक के साथ नापासर भाजपा ईकाइ अध्यक्ष जसंवत दैया, तुलसीराम सिद्ध, राजाराम ओझा, भंवरलाल आदि शामिल रहे।

1.51 लाख की सहायता राशि का चैक सौंपा 

बीकानेर, (samacharseva.in)कोरोना आपदा से निपटने के लिये जैन सेवा समिति व हैबिटैट फ़ॉर ह्यूमेंनिटी फ़ाउंडेशन की ओर से सोमवार को 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि का चेक किशोर सिंह राजपुरोहित, कुनाल कोचर व अमित चोपड़ा ने जि़ला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा। इससे पहले 7 लाख 51 हजार रुपए की राशि का चेक पीएम केयर्स फंड में समर्पित किया जा चुका है, ताकि इस संकट में देश की सेवा की जा सके।

तेजस्विता ने कलक्टर को सौंपे 51 हजार रु.

बीकानेर, (samacharseva.in)। रेयान स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा तेजस्विता राठौड़ ने सोमवार को कलक्टर कुमार पाल गौतम को अपनी बचत के 51 हजार रुपए सौंपे। तेजस्विता के अनुसार वह कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुए संकट में योगदान करना चाहती थी। कलक्टर गौतम ने तेजस्विता के इस कदम की प्रशंसा की।

वीएचपी डाल रही है गौ वंश को चारा

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट से प्रभावित बेसहारा पशुओं के लिये विश्व हिंदू परिषद लगातार हरा चारा तथा हरी सब्जियां उपलब्‍ध करवा रही है। विहिप के महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर चल रहा लॉकडाउन बेसहारा पशुओं पर अधिक असर है।

आम दिनों में मंदिरों, गोशालाओं, सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं और आमजन की ओर से डाले जाने वाले हरे चारे और घास से पेट भरने वाले पशुओं के समक्ष अब भूखे रहने की नौबत बन रही है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद लगातार  बेसहारा पशुओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए न केवल हरे चारे की व्यवस्था कर रहे है, बल्कि हरी सब्जियों की भी व्यवस्था कर रहे है।

गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि लॉकडाउन में शहर में विभिन्न स्थानों पर की जा रही इस प्रकार की मदद से सैकड़ों बेसहारा पशुओं को हरा चारा और सब्जियां उपलब्ध हो रही है। महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की चारे और सब्जियो के साथ पक्षियों के लिए चुग्गे की भी व्यवस्था की जा रही है।

अपराध / दुर्घटना समाचार

पुलिस ने पतंगबाजों को किया अंदर

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोटगेट थाना पुलिस ने बीदासर बारी इलाके में छत्त पर डीजे लगाकर लगाकर पंतगबाजी कर रहे दो लोगों बीदासर बारी के बाहर के निवासी राजू सिकलीगर पुत्र रामलाल और सूरज मारू पुत्र घनश्याम को गिरफतार किया।

पुलिस ने आरोपियों के यहां डीजे, चर्खी और पंतगे बरामद की। सब इंस्पेक्टर भजन लाल ने बताया कि कोरोना संकट के चलते जिले में पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था। आरोपी उसके बावजूद पतंग उडा रहे थे। साथ ही आरोपियों ने अपनी छत्त पर डीजे भी लगा रखा था और 10-15 दोस्‍तों को भी छत पर एकत्र कर रखा था। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

लॉकडाउन खुला मिला ठेका, आबकारी पुलिस ने ताला ठोका

बीकानेर, (samacharseva.in)। आबकारी निरोधक दस्ते ने रविवार रात को गंगाशहर इलाके में एक अंग्रेजी शराब के ठेके को सीज किया है। गंगाशहर में लॉकडाउन के बावजूद इस ठेके के पिछले दरवाजे से शराब बेची जा रही थी। आबकारी निरीक्षक राणूसिंह ने बताया कि अंग्रेजी शराब का यह ठेका श्रीमती भंवर कंवर के नाम से आंवटित है।

यहां शराब बेचे जाने की जागरूक नागरिक की सूचना पर मौके पर दबिश देकर ठेके को सीज किया गया। ठेका अनुज्ञाधारी के खिलाफ लाईसेंस नियमों का उल्लघंन करने का केस दर्ज किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ठेके पर पिछले कई दिनों से चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही थी। इस बारे में गंगाशहर थाना पुलिस को कई बताया था लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की।  

 हमलेबाजी की वारदात में छह जने घायल 

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले के खाजूवाला में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों में लाठी भाटा जंग हो गई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 19 केवाईडी में ट्रेक्टर में सवार होकर आएं कुछ जनों ने लाठियों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

ओमप्रकाश मेघवाल अपने भाई व परिजनों के साथ खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान टे्रक्टर पर सवार होकर आये पदमाराम पुत्र धर्माराम मेघवाल व भगवानराम सहित अनेक जने हाथों में लाठियां लेकर आएं और जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में करीब आधा दर्ज लोग घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया है।

इस संदर्भ में ओमप्रकाश मेघवाल ने पदमाराम पुत्र धर्माराम मेघवाल व भगवानराम, सहीराम,गोरधनराम,मुकेश,देवी पत्नी भगवानाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!