राम मंदिर उद्घाटन पर होगी आतिशबाजी, पटाखा विक्रेताओं ने मांगा अस्थायी लाइसेंस
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राम मंदिर उद्घाटन पर होगी आतिशबाजी, पटाखा विक्रेताओं ने मांगा अस्थायी लाइसेंस, अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर बीकानेर में भी जमकर आतिशबाजी करने की तैयारी है।
इसी तैयारी को देखते हुए स्थानीय पटाखा विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी करने का आग्रह किया है। बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन ने सचिव वीरेंद्र किराडू ने बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौंपकर अस्थायी लाईसेंस के लिये जिला प्रशासन से अनुशंसा करने बाबत ज्ञापन भी सौंपा है।
किराड़ू के साथ गुरदीप शर्मा, हरीश देवड़ा, ओम सोनगरा, हिमांशु कोड़ा, कमल गहलोत, गुलाब बोथरा, दिनेश सोनगरा विधायक से मिलने पहुंचे। किराडू ने विधायक व्यास को बताया कि 22 जनवरी को राम मन्दिर के भव्य उद्घाटन पर जयपुर में पटाखों की बिक्री के लिये अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किया गया है।
इसी तर्ज पर बीकानेर में भी अस्थायी लाईसेंस जारी करवाए जाएं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर शुभारंभ पर बीकानेर के नागरिकों द्वारा घी के दीये व आतिशबाजी किया जाना भी प्रस्तावित है। ऐसे में फायर वर्क्स कारोबारियों को आतिशबाजी की पूर्ती हेतु दुकानें लगाने दी जाए।
Share this content: