×

कलेक्‍टर के सामने आई राजकीय बधिर विद्यालय की हकीकत

The reality of the Government Deaf School came before the Collector

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कलेक्‍टर के सामने आई राजकीय बधिर विद्यालय की हकीकत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बधिर) की सफाई व्‍यवस्‍था का हाल-बेहाल है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को इस स्‍कूल का औचक निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आ गई। कलक्टर ने स्‍कूल की बदहाल सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई।

स्‍कूल में कूड़ा कचरा डालने के लिये डस्‍टबिन भी नहीं रखे गए। वाटर कूलर भी गंदा पड़ा मिला। कलेक्‍टर ने स्कूल परिसर में डस्टबिन रखने तथा इनका उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। उन्‍होंने वाटर कूलर की नियमित सफाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राचार्य सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करें। अगली बार ऐसा पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने स्‍कूल में कम्प्यूटर लैब, ड्राइंग लैब और एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग रूम का निरीक्षण भी किया।

बच्चों की आवासीय और भोजन व्यवस्था को देखा। भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। बच्चों के नामांकन, उपस्थिति पंजयिका और स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जाना। जिला कलक्टर ने स्टोर में पड़े अनावश्यक सामान और रद्दी पर भी नाराजागी जताई और कहा कि नीलामी प्रक्रिया के न्यूनतम नियमसम्मत समय के पश्चात् कोई भी अनुपयोगी और नाकारा सामान नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित करने और पत्रावलियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों से उन्हें आवंटित कार्यों के बारे में जाना। इस दौरान प्राचार्य अरविंद सिंह बिठ्ठू मौजूद रहे।

तिरुपति प्रसादम की घटना सनातनी आस्था पर चोट – विप्र फ़ाउंडेशन

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) तिरुपति प्रसादम की घटना के विरोध में राष्ट्रीयव्यापी आह्वान पर विप्र फाउंडेशन जिला बीकानेर  के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने गए ब्राह्मण बन्धुओं ने ज्ञापन में मांग की है कि इस कृत्य में जो भी सम्मिलित हों उन्हें कठोर दण्ड दिया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत एवं राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित  के नेतृत्व में कलेक्‍टर से मिले इस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विप्र फाउंडेशन की मांग है कि सभी अधिग्रहीत मंदिरों व हिन्दू धार्मिक ट्रस्ट में सनातन धर्मावलम्बी हिन्दू पदाधिकारी ही नियुक्त किये जायें। केन्द्र सरकार एक ‘सनातन संरक्षण बोर्ड’ का गठन करे जिसके अधीनस्थ इन सब ट्रस्ट व अधिग्रहीत मंदिरों की व्यवस्थाओं की देख-रेख हो।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल मे विफा जिलाध्यक्ष किशन जोशी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, विफा युवा प्रकोष्ठ जिला संगठन महामंत्री पंकज पीपलवा, महिला संगठन महामंत्री आशा आचार्य, महामंत्री कुसुमलता सारस्वत, प्रदेश सचिव नारायण पारीक, उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय, युवराज व्यास, संस्कार व्यास, दिनेश ओझा आदि शामिल रहे।

उपाध्याय जयंती पर लिया प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने का संकल्प

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बुधवार को प्रत्‍येक बूथ पर भाजपा के 100 सदस्‍य बनाने का संकल्‍प लिया। शहर भाजपा अध्‍यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्‍यक्ष जालम सिंह भाटी की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हे याद किया।

इस अवसर पर शहर भाजपा अध्‍यक्ष विजय आचार्य ने पंडित दीनदयाल के सिद्धांतों एकात्म मानववाद, अन्त्योदय तथा राष्ट्रवाद पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। देहात भाजपा अध्‍यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के आधार पर हम सबको चलना चाहिए। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि पंडित उपाध्‍याय ने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

समारोह में भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गोपाल गहलोत, अखिलेश प्रताप सिंह, महावीर चारण, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, बाबूलाल गहलोत, आनंदसिंह भाटी, विजय उपाध्याय, भगवान सिंह मेड़तिया, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, भारती अरोड़ा, जेठमल नाहटा, अजय खत्री,

चंद्र प्रकाश गहलोत, मुकेश पंवार, अनिल शुक्ला, रमजान अब्बासी, पूनमचंद पूनिया, संजय गुप्ता, मधुसूदन शर्मा, राजश्री कछावा, राम कुमार व्यास, विनोद करोल, विमल पारीक, अनूप गहलोत, नेमीचंद तंवर, जितेंद्र भाटी, गजेंद्र सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक सूर्य कांता व्यास के निधन पर जताया शोक

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग ने जोधपुर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्‍यास (जीजी) के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

यूथ विंग के अध्यक्ष बी. जी. बिस्सा, उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा, डॉ विजय आचार्य, महामंत्री सुभाष जोशी, दिनेश चुरा, मन मोहन पुरोहित, वीरेंद्र किराडू, एडवोकेट अजय व्यास, जय नारायण बिस्सा, मनोज व्यास, नंद किशोर पुरोहित, पंडित अशोक बिस्सा ने श्रीमती व्‍यास के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया।

वक्‍ताओं ने बताया कि स्‍व. सूर्यकांता व्‍यास अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं जोधपुर से छः बार विधायक रही।

बीकानेर मिलिट्री स्टेशन डीडवाना में करवाएगा पूर्व सैनिकों रैली

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के द्वारा डीडवाना में पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों तथा डीडवाना-कुचामन जिला प्रशासन की बैठक मंगलवार को डीडवाना-कुचामन में हुई।

बैठक में डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के ब्रिगेडियर अतुल बहुगुणा से रैली के संबंध में विचार विमर्श किया। जिला कलक्टर ने रैली के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए।  बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के ब्रिगेडियर अतुल बहुगुणा ने 24 नवम्बर को प्रस्‍तावित इस रैली के तैयारियों की जानकरी दी।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रदीप कुमार, नगर परिषद आयुक्त झब्बर सिंह, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई, उपखण्ड अधिकरी विकास मोहन भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

प्रतिभाशाली क्षत्रिय विद्यार्थी व युवाओं का किया जाएगा सम्मान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली लोगों को महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा आगामी 12 अक्टूबर विजयादशमी को  महाराव शेखाजी, महाराजा गंगा सिंह जी एवम राव बणीर जी की जयंती पर सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष सेवा निवृत आरएएस भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि संस्थान द्वारा वेटेरिनरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि इस सत्र में बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों सहित समाज के प्रत्‍येग वर्ग के होनहारों का सम्‍मान किया जाएगा।

संस्थान के सचिव महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतिभावान लोग संस्थान में 30 सितंबर 24 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया थाने का निरीक्षण

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने बुधवार को महिला थाने का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  उन्होंने यहां आने वाले परिवादों को संवेदनशीलता के साथ सुनने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष गुरुवार को केन्द्रीय जेल की महिला विंग बीकानेर का निरीक्षण करेंगी।

आतिशबाजी मार्केट में तय भूखंड दिलवाने की मांग

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएसन ने मंगलवार को जिला कलेक्‍टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंप कर शिवबाड़ी क्षेत्र में बने आतिशबाजी मार्केट में भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलवाने की मांग की है। एसोसिएसन के अध्यक्ष लूणकरण सेठिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए वर्ष 2013 में भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शुरू की गई थी। लॉटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये मगर व्‍यवसायियों को अब तक दुकानों का भौतिक कब्जा नहीं मिल पाया है।

30 सितम्बर तक मांगे आवेदन

दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स व्‍यवसाय के लिए शहरी क्षेत्र 30 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं। कलेक्‍टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के आवेदक कलेक्‍ट्रेट में आवेदन कर सकेंगे। शेष आवेदकों को उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन देना होगा।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!