×

संकटों का बहादुरी से सामना करना सीखता है महापुरुषों का जीवन – सविता अग्रवाल

The lives of great men teach us to face crises bravely - Savita Aggarwal

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  संकटों का बहादुरी से सामना करना सीखता है महापुरुषों का जीवन – सविता अग्रवाल, रा.उ.मा.विद्यालय नौरंगदेसर में स्वतन्त्रता संग्राम के महानायकों के जीवन पर आधारित पोस्टर्स प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी तथा विद्यालय के छात्रों द्वारा सुरक्षित यातायात-सुरक्षित जीवनविषय पर बनाये गये पोस्टर्स को बुधवार को विद्यार्थियों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया

पोस्टर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ट पोस्टर के लिए 15 विद्यार्थियों रामेती, भंवरी, निशा, शंकरलाल, सुनील, सोनू, सरोज, पूजा, भावना, कविता, कोमल, गंगा, आरती, सोनू पुरस्कृत किया गया। सभी सहभागी विद्यार्थियों प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रश्नोत्तरी में ख्याति, नन्दिनी, सुनील, कोमल, हीरालाल, तोलाराम, मोनिका, उर्मिला, रामेती, ममता, गायत्री, सुनीता, पूजा, नवरतन, धर्माराम, सुनील, देवकिशन, दिनेश, सन्तोष एवं रेणु विजेता रहे।

ये प्रतियोगिताएं श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार के सदस्य स्व. विपिन मित्तल की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित की गई। शाला प्रधानाचार्या श्रीमती सविता अग्रवाल ने कहा कि  महापुरुषों का जीवन संकटों का बहादुरी से सामना करना सीखता है। जिसका अनुसरण करके हम जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि सफलता की शार्टकट नहीं होता।

पंचायत समिति नौरंगदेसर की ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती कौशल्या पुरोहित ने लोगों से मतदान की अपील की। ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी विवेक मित्तल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर रामचन्द्र मुलू, एल.एन. जोशी, राजीव मित्तल, मीना शर्मा, अनुराधा शर्मा, सुशीला चौधरी, सुमन मित्तल, रूखमा जाखड़, निकिता सोनी, शिखा, कैलाश, सुरेन्द्र, गिरीश एवं रामनिवास उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!